रायपुर: आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी. विधानसभा सत्र 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगा. इन 12 दिनों में सदन की कुल 10 बैठकें होंगी. धान खरीदी का मुद्दा शीतकालीन सत्र में सदन को गरमाएगा.
सत्र के पहले दिन साल का दूसरा और अंतिम अनुपूरक बजट सरकार पेश कर सकती है. धान खरीदी के मुद्दे पर सदन के गरमाने के पूरे आसार हैं. भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया है कि पार्टी धान खरीदी का मुद्दा विधानसभा में उठाएगी. इस बार धान खरीदी 1 दिसंबर से शुरू होगी, जिसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
शराबबंदी, कानून व्यवस्था पर भी विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. इसके अलावा 1472 सवालों का सामना जिम्मेदारों को करना होगा.