रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने अपनी घोषणा पत्र समिति का ऐलान किया है. रविवार को रायपुर में AAP के बड़े नेताओं ने मीडिया के सामने इस टीम के बारे में जानकारी दी है.
छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की मैनिफेस्टो कमेटी: छत्तीसगढ़ मे आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी हरदीप सिंह मुडिया और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने 21 सदस्यीय चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान किया. छत्तीसगढ़ आप की मेनिफेस्टो कमिटी का अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी को बनाया गया है. अन्यतम शुक्ल प्रदेश सचिव की भूमिका दी गई है. इसके अलावा इस टीम में आप की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, गोपाल साहू, आकांक्षा सिंह और वदूद आलम को भी शामिल किया गया है.
"AAP ने 21 सदस्यों की चुनाव घोषणापत्र समिति बनाई है. घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी को बनाया गया है. जबकि अन्यतम शुक्ल को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है"- हरदीप सिंह मुंडीया, सह प्रभारी, आप छत्तीसगढ़
हरदीप सिंह मुंडीया ने दी जानकारी: आप की घोषणा पत्र समिति के बारे में हरदीप सिंह मुंडीया ने विस्तृत रूप से जानकारी दी है. उन्होंने दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर यहां घोषणा पत्र बनाने की बात कही है. जिसमें कई गारंटियों को शामिल करने के संकेत दिए हैं.
"हमारी घोषणा पत्र समिति के सदस्य छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लोगों से जाकर मुलाकात करने का काम करेगी. जिस तरह से हमने दिल्ली और पंजाब में लोगों को कामों की गारंटी दी है. उसी प्रकार से छत्तीसगढ़ में भी हम लोगों को गारंटी देंगे. जनता से उनकी मांगें जानकर उन्हें घोषणा पत्र में शामिल करेंगे. आम आदमी पार्टी उन घोषणाओं को प्रदेश में लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है"- हरदीप सिंह मुंडीया, सह प्रभारी, आप छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की घोषणा पत्र समिति में इन नेताओं को मिली जगह
- आनंद प्रकाश मिरी, अध्यक्ष
- अन्यतम शुक्ल, सचिव
- कोमल हुपेंडी, सदस्य
- गोपाल साहू, सदस्य
- आकांक्षा सिंह, सदस्य
- वदूद आलम, सदस्य
- भानुप्रकाश चंद्रा, सदस्य
- सूरज उपाध्याय, सदस्य
- विशाल केलकर, सदस्य
- उत्तम जयसवाल, सदस्य
- प्रियंका शुक्ला, सदस्य
- धरम दास भार्गव, सदस्य
- दुर्गा झा, सदस्य
- शीत चंद्राकर, सदस्य
- मेहरबान सिंह, सदस्य
- प्रकाश ठाकुर, सदस्य
- सलीम काजी, सदस्य
- डी.पी. यादव, सदस्य
- डॉ. एसके अग्रवाल, सदस्य
- अमित हिरवानी, सदस्य
- तरूणा सबे बेदरकर, सदस्य
आप ने प्रवक्ताओं के नामों का भी किया ऐलान: आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपनी टीम को विस्तार देते हुए प्रवक्ताओं की टीम का भी ऐलान किया है. इसमें गोपाल साहू, आनंद प्रकाश मिरी, आकांक्षा सिंह, भानुप्रकाश चंद्रा, मेहरबान सिंह, विशाल केलकर, प्रियंका शुक्ला, उत्तम जयसवाल, विजय कुमार झा, तरूणा सबे बेदरकर, तेजेंदर तोडेकर, अन्यतम शुक्ल और सीए गुलाब केडिया को शामिल किया गया है. इस एलान के साथ ही आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में चुनावी टीम को मजबूती प्रदान करने का काम किया है. आप की इन टीमों पर अब देखना होगा कि बीजेपी और कांग्रेस की क्या प्रतिक्रिया आती है.