रायपुर : केंद्रीय मंत्री अमित शाह बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा के समापन से पहले प्रदेश का दौरा कर सकते हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 28 सितंबर को अमित शाह का दौरा होगा.राजधानी रायपुर में अमित शाह बीजेपी कोर कमेटी की बैठक लेंगे.इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और बीजेपी की दूसरी सूची पर भी चर्चा हो सकती है. अमित शाह के दौरे से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस की माने तो बीजेपी का स्थानीय नेतृत्व बेदम हो चुका है. यही वजह है कि केंद्र से नेताओं की फौज छत्तीसगढ़ भेजी जा रही है. सीएम बघेल ने अमित शाह के दिन में दौरा करने पर तंज कसा है. उन्होंने हंसते हुए कहा कि इस बार अमित शाह जी दिन में आ रहे हैं.
इस बार अमित शाह दिन में आ रहे: सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह के दौरे पर चुटकी ली है. जब पत्रकारों ने पूछा कि इस बार अमित शाह दिन में आ रहे हैं. तो सीएम ने हंसते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा कि" इस बार अमित शाह दिन में आ रहे हैं. कितने बार उनके कार्यक्रम कैंसल हुए हैं. आते हैं तो मुझे तो बीजेपी नेताओं से खूब सहानुभूति है. बीजेपी नेताओं को खूब डांट पड़ती है.
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता नाकाबिल और अक्षम हैं. यही कारण है बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों की फौज भेजी है. फिर भी इनकी परिवर्तन यात्रा में भीड़ नहीं आ रही है."
''छोटी-छोटी सूची अमित शाह को बनानी पड़ रही है. आरोप पत्र को लेकर कार्यक्रम किया तो भीड़ नहीं आई. भीड़ ना होने के कारण दंतेवाड़ा में कार्यक्रम रद्द कर दिया. अमित शाह को भी पता है छत्तीसगढ़ में बीजेपी बुरी तरह से पराजित होगी. राष्ट्रीय पार्टी है इसलिए इज्जत बचाने के लिए लगे हैं.''- सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष,कांग्रेस मीडिया विभाग
कब आ रहे हैं अमित शाह : आपको बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार 28 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं. गृहमंत्री शाह दोपहर 12:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे. उसके बाद एयरपोर्ट से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना होंगे. दो बजे वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. जहां बीजेपी की चुनावी प्लानिंग और सूची पर चर्चा होगी. इसके बाद शाम 7.30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. शाम 7.45 बजे दिल्ली के लिए अमित शाह रवाना हो जाएंगे.