रायपुर/सरगुजा/बलरामपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मी तेज हो गई है. सीएम भूपेश बघेल चुनावी मोड में 90 विधानसभा क्षेत्रों का मैराथन दौरा सरगुजा संभाग से शुरू कर रहे हैं. सीएम के इस दौरे की शुरुआत बलरामपुर के सामरी विधानसभा क्षेत्र से हो रही है. बुधवार को सीएम सबसे पहले सामरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे. यहां वह जन चौपाल लगाएंगे. सामरी विधानसभा क्षेत्रों की जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. सीएम भूपेश बघेल गांव, शहर, कस्बों और नगर पंचायत सभी जगह जाएंगे और जनता से बातचीत कर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को समझेंगे.
सरकारी योजनाओं का सीएम लेंगे फीडबैक: बलरामपुर के सामरी विधानसभा क्षेत्र से शुरू हो रही सीएम की इस यात्रा की तैयारियां पूरी हो गई है. प्रशासनिक अमला बलरामपुर पहुंच चुका है. इस दौरे में सीएम बघेल राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीन स्तर पर अवलोकन करेंगे. आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से चर्चा कर उनका फीड बैक भी लेंगे. सीएम गांवों, तहसील कार्यालयों, पुलिस थानों, जनपद कार्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ियों, स्वास्थ्य केंद्रों के कामकाज तथा सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत अधोसंरचनाओं की उपलब्धता की समीक्षा करेंगे.
सीएम भूपेश बघेल करेंगे सामरी से दौरे की शुरुआत, जानिए कैसी है विधानसभा की स्थिति
बलरामपुर के सामरी से दौरे की शुरुआत: बुधवार को सीएम सरगुजा संभाग के बलरामपुर में पूरे दिन रहेंगे. यहां वह सामरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. सरगुजा संभाग में सीएम का दौरा चार मई से 11 मई तक रहेगा. उसके बाद सीएम बस्तर संभाग के विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे. बस्तर के बाद सीएम 6 जून से जशपुर जिले के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे उसके बाद 9 जून से कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्रों में जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ दौरे में स्थानीय विधायक और जिले के प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेंगे
सरगुजा संभाग के इन विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे सीएम बघेल
दिनांक | विधानसभा क्षेत्र /जिला |
4 मई | सामरी विधानसभा, बलरामपुर |
5 मई | रामानुजगंज, बलरामपुर |
6 मई | प्रतापपुर, सूरजपुर |
7 मई | भटगांव, सूरजपुर |
8 मई | प्रेमनगर, सूरजपुर |
9 मई | लुंड्रा, सरगुजा |
10 मई | अंबिकापुर, सरगुजा |
11 मई | सीतापुर, सरगुजा |
सीएम बघेल के विधानसभावार दौरा से पहले प्रेमसाय सिंह टेकाम ने की समीक्षा बैठक
18 मई से बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे सीएम
दिनांक | विधानसभा क्षेत्र /जिला |
18 मई | कोंटा, सुकमा |
19 मई | बीजापुर |
20 मई | दंतेवाड़ा |
23 मई | केशकाल, कोंडागांव |
24 मई | कोंडागांव |
25 मई | चित्रकोट, बस्तर |
26 मई | बस्तर |
27 मई | जगदलपुर, बस्तर |
30 मई | नारायणपुर |
31 मई | भानूप्रतापपुर, कांकेर |
1 जून | अंतागढ़,कांकेर |
9 जून से जशपुर और कोरिया जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम
दिनांक | विधानसभा क्षेत्र /जिला |
6 जून | जशपुर |
7 जून | कुनकुरी, जशपुर |
8 जून | पत्थलगांव |
9 जून | भरतपुर सोनहत, कोरिया |
10 जून | मनेंद्रगढ़, कोरिया |
11 जून | बैकुंठपुर, कोरिया |