ETV Bharat / state

चुनावी मोड में सीएम भूपेश बघेल: बलरामपुर से 90 विधानसभा क्षेत्रों के मैराथन दौरे का करेंगे आगाज - 18 मई से बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे सीएम

कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में जुट गई है. विधानसभा चुनाव के लिए सीएम भूपेश बघेल इलेक्शन मोड में उतर चुके हैं. चार मई से सीएम भूपेश बघेल 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरे की शुरुआत बलरामपुर से हो रही है.

CM Bhupesh Baghel in election mode
चुनावी मोड में सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : May 3, 2022, 8:18 PM IST

Updated : May 3, 2022, 8:39 PM IST

रायपुर/सरगुजा/बलरामपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मी तेज हो गई है. सीएम भूपेश बघेल चुनावी मोड में 90 विधानसभा क्षेत्रों का मैराथन दौरा सरगुजा संभाग से शुरू कर रहे हैं. सीएम के इस दौरे की शुरुआत बलरामपुर के सामरी विधानसभा क्षेत्र से हो रही है. बुधवार को सीएम सबसे पहले सामरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे. यहां वह जन चौपाल लगाएंगे. सामरी विधानसभा क्षेत्रों की जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. सीएम भूपेश बघेल गांव, शहर, कस्बों और नगर पंचायत सभी जगह जाएंगे और जनता से बातचीत कर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को समझेंगे.

सरकारी योजनाओं का सीएम लेंगे फीडबैक: बलरामपुर के सामरी विधानसभा क्षेत्र से शुरू हो रही सीएम की इस यात्रा की तैयारियां पूरी हो गई है. प्रशासनिक अमला बलरामपुर पहुंच चुका है. इस दौरे में सीएम बघेल राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीन स्तर पर अवलोकन करेंगे. आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से चर्चा कर उनका फीड बैक भी लेंगे. सीएम गांवों, तहसील कार्यालयों, पुलिस थानों, जनपद कार्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ियों, स्वास्थ्य केंद्रों के कामकाज तथा सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत अधोसंरचनाओं की उपलब्धता की समीक्षा करेंगे.

सीएम भूपेश बघेल करेंगे सामरी से दौरे की शुरुआत, जानिए कैसी है विधानसभा की स्थिति

बलरामपुर के सामरी से दौरे की शुरुआत: बुधवार को सीएम सरगुजा संभाग के बलरामपुर में पूरे दिन रहेंगे. यहां वह सामरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. सरगुजा संभाग में सीएम का दौरा चार मई से 11 मई तक रहेगा. उसके बाद सीएम बस्तर संभाग के विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे. बस्तर के बाद सीएम 6 जून से जशपुर जिले के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे उसके बाद 9 जून से कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्रों में जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ दौरे में स्थानीय विधायक और जिले के प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेंगे

सरगुजा संभाग के इन विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे सीएम बघेल

दिनांक विधानसभा क्षेत्र /जिला
4 मईसामरी विधानसभा, बलरामपुर
5 मईरामानुजगंज, बलरामपुर
6 मईप्रतापपुर, सूरजपुर
7 मईभटगांव, सूरजपुर
8 मईप्रेमनगर, सूरजपुर
9 मईलुंड्रा, सरगुजा
10 मईअंबिकापुर, सरगुजा
11 मईसीतापुर, सरगुजा

सीएम बघेल के विधानसभावार दौरा से पहले प्रेमसाय सिंह टेकाम ने की समीक्षा बैठक

18 मई से बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे सीएम

दिनांकविधानसभा क्षेत्र /जिला
18 मईकोंटा, सुकमा
19 मईबीजापुर
20 मईदंतेवाड़ा
23 मईकेशकाल, कोंडागांव
24 मईकोंडागांव
25 मईचित्रकोट, बस्तर
26 मईबस्तर
27 मईजगदलपुर, बस्तर
30 मईनारायणपुर
31 मईभानूप्रतापपुर, कांकेर
1 जूनअंतागढ़,कांकेर

9 जून से जशपुर और कोरिया जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम

दिनांकविधानसभा क्षेत्र /जिला
6 जूनजशपुर
7 जूनकुनकुरी, जशपुर
8 जूनपत्थलगांव
9 जूनभरतपुर सोनहत, कोरिया
10 जूनमनेंद्रगढ़, कोरिया
11 जूनबैकुंठपुर, कोरिया

रायपुर/सरगुजा/बलरामपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मी तेज हो गई है. सीएम भूपेश बघेल चुनावी मोड में 90 विधानसभा क्षेत्रों का मैराथन दौरा सरगुजा संभाग से शुरू कर रहे हैं. सीएम के इस दौरे की शुरुआत बलरामपुर के सामरी विधानसभा क्षेत्र से हो रही है. बुधवार को सीएम सबसे पहले सामरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे. यहां वह जन चौपाल लगाएंगे. सामरी विधानसभा क्षेत्रों की जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. सीएम भूपेश बघेल गांव, शहर, कस्बों और नगर पंचायत सभी जगह जाएंगे और जनता से बातचीत कर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को समझेंगे.

सरकारी योजनाओं का सीएम लेंगे फीडबैक: बलरामपुर के सामरी विधानसभा क्षेत्र से शुरू हो रही सीएम की इस यात्रा की तैयारियां पूरी हो गई है. प्रशासनिक अमला बलरामपुर पहुंच चुका है. इस दौरे में सीएम बघेल राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीन स्तर पर अवलोकन करेंगे. आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से चर्चा कर उनका फीड बैक भी लेंगे. सीएम गांवों, तहसील कार्यालयों, पुलिस थानों, जनपद कार्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ियों, स्वास्थ्य केंद्रों के कामकाज तथा सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत अधोसंरचनाओं की उपलब्धता की समीक्षा करेंगे.

सीएम भूपेश बघेल करेंगे सामरी से दौरे की शुरुआत, जानिए कैसी है विधानसभा की स्थिति

बलरामपुर के सामरी से दौरे की शुरुआत: बुधवार को सीएम सरगुजा संभाग के बलरामपुर में पूरे दिन रहेंगे. यहां वह सामरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. सरगुजा संभाग में सीएम का दौरा चार मई से 11 मई तक रहेगा. उसके बाद सीएम बस्तर संभाग के विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे. बस्तर के बाद सीएम 6 जून से जशपुर जिले के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे उसके बाद 9 जून से कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्रों में जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ दौरे में स्थानीय विधायक और जिले के प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेंगे

सरगुजा संभाग के इन विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे सीएम बघेल

दिनांक विधानसभा क्षेत्र /जिला
4 मईसामरी विधानसभा, बलरामपुर
5 मईरामानुजगंज, बलरामपुर
6 मईप्रतापपुर, सूरजपुर
7 मईभटगांव, सूरजपुर
8 मईप्रेमनगर, सूरजपुर
9 मईलुंड्रा, सरगुजा
10 मईअंबिकापुर, सरगुजा
11 मईसीतापुर, सरगुजा

सीएम बघेल के विधानसभावार दौरा से पहले प्रेमसाय सिंह टेकाम ने की समीक्षा बैठक

18 मई से बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे सीएम

दिनांकविधानसभा क्षेत्र /जिला
18 मईकोंटा, सुकमा
19 मईबीजापुर
20 मईदंतेवाड़ा
23 मईकेशकाल, कोंडागांव
24 मईकोंडागांव
25 मईचित्रकोट, बस्तर
26 मईबस्तर
27 मईजगदलपुर, बस्तर
30 मईनारायणपुर
31 मईभानूप्रतापपुर, कांकेर
1 जूनअंतागढ़,कांकेर

9 जून से जशपुर और कोरिया जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम

दिनांकविधानसभा क्षेत्र /जिला
6 जूनजशपुर
7 जूनकुनकुरी, जशपुर
8 जूनपत्थलगांव
9 जूनभरतपुर सोनहत, कोरिया
10 जूनमनेंद्रगढ़, कोरिया
11 जूनबैकुंठपुर, कोरिया
Last Updated : May 3, 2022, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.