ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ भाजपा का त्रिपुरा मॉडल : बूथ-बूथ जाएंगे बड़े नेता, जानिये क्या है "10 दिन 10 घंटे" की राजनीति - raipur latest news

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने मिशन 2023 की तैयारी शुरू (chhattisgarh assembly election 2023) कर दी है. पार्टी ने पहले चरण में मतदाताओं तक पहुंचने के लिए त्रिपुरा का फॉर्मूला अपनाया है. त्रिपुरा की तरह अब छत्तीसगढ़ के हर बूथ का अपना व्हाट्सएप ग्रुप होगा. सभी विंग को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी. भाजपा ने इसपर रणनीति बनानी शुरू कर दी है.

chhattisgarh assembly election 2023
छत्तीसगढ़ भाजपा का त्रिपुरा मॉडल
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 10:08 PM IST

रायपुर : साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को (chhattisgarh assembly election 2023) लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा अपने सभी मोर्चों को एक्टिव करने और जोड़ने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बना रही है. भाजपा इस ग्रुप के माध्यम से सदस्यों को एक्टिव करने और कांग्रेस की वादाखिलाफी तथा योजनाओं में गड़बड़ी के मुद्दे पर जिला समेत प्रदेश स्तर पर बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती पर "10 दिन 10 घंटे" नाम से कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इसके माध्यम से भाजपा के बड़े नेता बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति बनाएंगे.

छत्तीसगढ़ भाजपा का त्रिपुरा मॉडल

खैरागढ़ उपचुनाव जीतकर विधानसभा चुनाव के शंखनाद की तैयारी में भाजपा : 12 अप्रैल को खैरागढ़ उप चुनाव के लिए वोटिंग होगी. भाजपा की तरफ से स्टार प्रचारक के रूप में खैरागढ़ उपचुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश और सह प्रभारी नितिन नवीन आने वाले हैं. भाजपा खैरागढ़ उपचुनाव जीतकर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें : मिशन 2023 : कांग्रेस के खात्मे की योजना बना रही भाजपा, रणनीति बनाने को बैठक में जुटे नेता-कार्यकर्ता

डी पुरंदेश्वरी लगातार छत्तीसगढ़ का कर रहीं दौरा : भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बस्तर संभाग का दौरा कर रही हैं. पिछले दो महीनों में प्रदेश प्रभारी ने दो बार तीन-तीन दिन का बस्तर दौरा किया है. इस क्रम में उन्होंने नारायणपुर, सरगुजा और बीजापुर का भी दौरा किया था. साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता और हर वर्ग के मुखिया के साथ उन्होंने बैठक की है. हालांकि उनके इस दौरे की खासियत यह थी कि उन्होंने इसमें किसी बड़े नेता को शामिल नहीं किया था.

कांग्रेस की साढ़े 3 साल की विफलता गिनाने में जुटी भाजपा : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2023 में विधानसभा के चुनाव होना है. सांगठनिक प्रक्रिया के अंतर्गत लगातार बैठक और कार्यक्रम होते रहते हैं, लेकिन चुनाव के लिए लक्ष्य होता है. देश के अधिकांश राज्यों में हमारी सरकार है और देश की जनता को भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदें हैं. प्रदेश की जनता को भाजपा से ज्यादा उम्मीदें इसलिए हैं, क्योंकि पिछले साढ़े 3 साल से भूपेश बघेल की सरकार ने जनता से दगाबाजी और विश्वासघात किया है. लोग चाहते हैं कि बीजेपी एक बार फिर छत्तीसगढ़ में मोर्चा संभाले. प्रदेश में बेहतर काम करे. इसीलिए हम अभी से चुनावी मोड में आ गए हैं.

यह भी पढ़ें : CG विधानसभा चुनाव 2023 : जनता के फीडबैक पर टिकट बांटेंगे सीएम, मंत्री-विधायकों को कुर्सी की चिंता

भाजपा ने 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई कार्यविस्तार योजना : संजय ने आगे बताया कि चुनाव के समय बूथ के परिणाम ही चुनाव प्रभावित करते हैं. इसलिए कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती पर एक कार्यविस्तार योजना बनी है. कार्यविस्तार योजना मतलब प्रदेश में हमारे 4800 शक्ति केंद्र हैं. हमारे सभी बड़े नेता हर एक शक्ति केंद्र पर 10 दिन में 10-10 घंटे का समय देंगे. यानी 100 घंटे का समय इन 10 दिनों के अंदर वे लोग देंगे. इस दौरान बूथ का विस्तार, तमाम कार्यक्रम में शामिल होंगे और समाज के प्रमुख लोगों से बातचीत भी करेंगे. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं का जो लाभ आम जनता को मिल रहा है, उसके बारे में आम जनता को बताएंगे.

युवाओं के साथ हुई वादाखिलाफी को हर बूथ में जनता को बताएंगे युवा मोर्चा : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संयज श्रीवास्तव ने आगे कहा कि बूथ स्तर पर युवा मोर्चा का भी दायित्व तय किया गया है. जिन युवाओं से भूपेश बघेल की सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था, सरकार ने उनसे वादाखिलाफी की है. उस वादाखिलाफी के बारे में युवाओं को बताया जाएगा कि कांग्रेस सरकार ने किस तरह युवाओं के साथ छल किया और षड्यंत्र करके उनसे वोट लिया. ऐसे ही विभिन्न वर्ग जो आज पीड़ित और प्रताड़ित हैं, उन सब पर फोकस कर हम आने वाले दिनों में कार्यक्रम करेंगे.

रायपुर : साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को (chhattisgarh assembly election 2023) लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा अपने सभी मोर्चों को एक्टिव करने और जोड़ने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बना रही है. भाजपा इस ग्रुप के माध्यम से सदस्यों को एक्टिव करने और कांग्रेस की वादाखिलाफी तथा योजनाओं में गड़बड़ी के मुद्दे पर जिला समेत प्रदेश स्तर पर बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रही है. भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती पर "10 दिन 10 घंटे" नाम से कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इसके माध्यम से भाजपा के बड़े नेता बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति बनाएंगे.

छत्तीसगढ़ भाजपा का त्रिपुरा मॉडल

खैरागढ़ उपचुनाव जीतकर विधानसभा चुनाव के शंखनाद की तैयारी में भाजपा : 12 अप्रैल को खैरागढ़ उप चुनाव के लिए वोटिंग होगी. भाजपा की तरफ से स्टार प्रचारक के रूप में खैरागढ़ उपचुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश और सह प्रभारी नितिन नवीन आने वाले हैं. भाजपा खैरागढ़ उपचुनाव जीतकर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें : मिशन 2023 : कांग्रेस के खात्मे की योजना बना रही भाजपा, रणनीति बनाने को बैठक में जुटे नेता-कार्यकर्ता

डी पुरंदेश्वरी लगातार छत्तीसगढ़ का कर रहीं दौरा : भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बस्तर संभाग का दौरा कर रही हैं. पिछले दो महीनों में प्रदेश प्रभारी ने दो बार तीन-तीन दिन का बस्तर दौरा किया है. इस क्रम में उन्होंने नारायणपुर, सरगुजा और बीजापुर का भी दौरा किया था. साथ ही बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता और हर वर्ग के मुखिया के साथ उन्होंने बैठक की है. हालांकि उनके इस दौरे की खासियत यह थी कि उन्होंने इसमें किसी बड़े नेता को शामिल नहीं किया था.

कांग्रेस की साढ़े 3 साल की विफलता गिनाने में जुटी भाजपा : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2023 में विधानसभा के चुनाव होना है. सांगठनिक प्रक्रिया के अंतर्गत लगातार बैठक और कार्यक्रम होते रहते हैं, लेकिन चुनाव के लिए लक्ष्य होता है. देश के अधिकांश राज्यों में हमारी सरकार है और देश की जनता को भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदें हैं. प्रदेश की जनता को भाजपा से ज्यादा उम्मीदें इसलिए हैं, क्योंकि पिछले साढ़े 3 साल से भूपेश बघेल की सरकार ने जनता से दगाबाजी और विश्वासघात किया है. लोग चाहते हैं कि बीजेपी एक बार फिर छत्तीसगढ़ में मोर्चा संभाले. प्रदेश में बेहतर काम करे. इसीलिए हम अभी से चुनावी मोड में आ गए हैं.

यह भी पढ़ें : CG विधानसभा चुनाव 2023 : जनता के फीडबैक पर टिकट बांटेंगे सीएम, मंत्री-विधायकों को कुर्सी की चिंता

भाजपा ने 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई कार्यविस्तार योजना : संजय ने आगे बताया कि चुनाव के समय बूथ के परिणाम ही चुनाव प्रभावित करते हैं. इसलिए कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती पर एक कार्यविस्तार योजना बनी है. कार्यविस्तार योजना मतलब प्रदेश में हमारे 4800 शक्ति केंद्र हैं. हमारे सभी बड़े नेता हर एक शक्ति केंद्र पर 10 दिन में 10-10 घंटे का समय देंगे. यानी 100 घंटे का समय इन 10 दिनों के अंदर वे लोग देंगे. इस दौरान बूथ का विस्तार, तमाम कार्यक्रम में शामिल होंगे और समाज के प्रमुख लोगों से बातचीत भी करेंगे. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं का जो लाभ आम जनता को मिल रहा है, उसके बारे में आम जनता को बताएंगे.

युवाओं के साथ हुई वादाखिलाफी को हर बूथ में जनता को बताएंगे युवा मोर्चा : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संयज श्रीवास्तव ने आगे कहा कि बूथ स्तर पर युवा मोर्चा का भी दायित्व तय किया गया है. जिन युवाओं से भूपेश बघेल की सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था, सरकार ने उनसे वादाखिलाफी की है. उस वादाखिलाफी के बारे में युवाओं को बताया जाएगा कि कांग्रेस सरकार ने किस तरह युवाओं के साथ छल किया और षड्यंत्र करके उनसे वोट लिया. ऐसे ही विभिन्न वर्ग जो आज पीड़ित और प्रताड़ित हैं, उन सब पर फोकस कर हम आने वाले दिनों में कार्यक्रम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.