ETV Bharat / state

बघेल और सिंहदेव को घेरने के लिए बीजेपी का नया प्लान, 90 सीटों पर होगी प्रभारियों की नियुक्ति - कमल सखी अभियान

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नया प्लान तैयार किया (chhattisgarh assembly election 2023) है. बघेल और सिंहदेव को घेरने और 90 विधानसभी सीटों पर जीत के मकसद से बीजेपी ने प्रभारी मॉडल तैयार ( BJP appoint incharge for Chhattisgarh assembly seats) किया है. इसके जरिए 90 सीटों पर बीजेपी प्रभारी नियुक्त (BJP new plan to target Baghel and Singhdev) करेगी.

chhattisgarh assembly election 2023
बीजेपी का नया प्लान
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 9:20 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की बिसात बिछनी शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ में प्रत्येक बूथ को धाने के लिए बीजेपी ने 1 बूथ 20 युवा कार्यक्रम को लॉन्च (chhattisgarh assembly election 2023) किया है. इस अभियान के तहत हर बूथ में बीजेपी युवाओं की संख्या बढ़ाने में जुट ( BJP appoint incharge for Chhattisgarh assembly seats) गई है. महिला वोटरों को साधने के लिए बीजेपी ने कमल सखी अभियान चलाया है. अब बीजेपी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की सूची तैयार कर (BJP new plan to target Baghel and Singhdev) रही है.


बीजेपी 90 सीटों पर बनाएगी विधानसभा प्रभारी: बीजेपी ने मिशन 2023 की तैयारी के लिए बस्तर पर फोकस करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा बीजेपी 90 विधानसभा सीटों पर प्रभारी बनाने जा रही है. वहीं अबिकापुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और दुर्ग के पाटन में सीएम भूपेश बघेल को टक्कर देने का प्लान भी बीजेपी ने तैयार कर लिया है. सोशल मीडिया विंग को बीजेपी छत्तीसगढ़ में एक्टिव करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: क्या कमल सखी से छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिलेगी सत्ता ?



बीजेपी प्रभारियों को क्षेत्र में करना पड़ेगा कैंप: बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी चुनाव को लेकर विधानसभा प्रभारियों की जो सूची बनाई जा रही है. उस सूची में कई कंडीनश अप्लाई किए गए हैं. यहां हर विधानसभा क्षेत्र में प्रभारियों को कम से कम 10 दिन का समय गुजारना होगा. इस दौरान प्रभारियों को रमन सिंह के शासनकाल में हुए विकास कार्य और बघेल सरकार के काल में हुए कार्य के अंतर को समझाना होगा. बीजेपी प्रभारियों को मोदी सरकार की खूबियां भी युवाओं को बतानीं होंगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की बिसात बिछनी शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ में प्रत्येक बूथ को धाने के लिए बीजेपी ने 1 बूथ 20 युवा कार्यक्रम को लॉन्च (chhattisgarh assembly election 2023) किया है. इस अभियान के तहत हर बूथ में बीजेपी युवाओं की संख्या बढ़ाने में जुट ( BJP appoint incharge for Chhattisgarh assembly seats) गई है. महिला वोटरों को साधने के लिए बीजेपी ने कमल सखी अभियान चलाया है. अब बीजेपी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की सूची तैयार कर (BJP new plan to target Baghel and Singhdev) रही है.


बीजेपी 90 सीटों पर बनाएगी विधानसभा प्रभारी: बीजेपी ने मिशन 2023 की तैयारी के लिए बस्तर पर फोकस करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा बीजेपी 90 विधानसभा सीटों पर प्रभारी बनाने जा रही है. वहीं अबिकापुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और दुर्ग के पाटन में सीएम भूपेश बघेल को टक्कर देने का प्लान भी बीजेपी ने तैयार कर लिया है. सोशल मीडिया विंग को बीजेपी छत्तीसगढ़ में एक्टिव करने जा रही है.

ये भी पढ़ें: क्या कमल सखी से छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिलेगी सत्ता ?



बीजेपी प्रभारियों को क्षेत्र में करना पड़ेगा कैंप: बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी चुनाव को लेकर विधानसभा प्रभारियों की जो सूची बनाई जा रही है. उस सूची में कई कंडीनश अप्लाई किए गए हैं. यहां हर विधानसभा क्षेत्र में प्रभारियों को कम से कम 10 दिन का समय गुजारना होगा. इस दौरान प्रभारियों को रमन सिंह के शासनकाल में हुए विकास कार्य और बघेल सरकार के काल में हुए कार्य के अंतर को समझाना होगा. बीजेपी प्रभारियों को मोदी सरकार की खूबियां भी युवाओं को बतानीं होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.