रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के द्वितीय सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है. 5 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगी. यह बजट सत्र 5 फरवरी 2024 से 5 मार्च 2024 तक चलेगी. इस सत्र के दौरान कुल 20 अहम बैठकें भी होंगी. विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है.
साय सरकार पेश करेगी अपना पहला बजट: छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. सीएम विष्णुदेव साय अपना पहला बजट पेश करेंगे. सत्ता में वापसी के बाद भारतीय जनता पार्टी सरकार अपना पहला बजट पेश करने जा रहा है. साय सरकार के इस बजट से प्रदेश की जनता को बड़ी उम्मीदें है. भाजपा सरकार का यह बजट महतारी वंदन योजना, किसानों के लिए धान खरीदी, युवाओं के लिए रोजगार और मोदी की गारंटी के तहत किये गए वादों पर फोकस रहने वाली है.
बजट सत्र में होंगी कुल 20 अहम बैठकें: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद यह पहला बजट सत्र है. इस सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण वित्तीयकार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य किए जाएंगे. करीब एक महीने तक चलने वाले इस बजट सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी. इस संबंध में विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी की है.