ETV Bharat / state

अलंकरण सम्मान समारोह में राज्यपाल ने की सीएम बघेल की तारीफ - छत्तीसगढ़ अलंकरण सम्मान पाने वालों

Chhattisgarh Alankaran Samman Ceremony छत्तीसगढ़ अलंकरण सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ की गवर्नर अनुसुईया उइके ने सीएम भूपेश बघेल की तारीफ की है. उन्होंने बघेल सरकार के बारे में कहा कि इस सरकार के दौर में शिक्षा का स्तर बढ़ा है. शिशु मृत्यु दर में राज्य में कमी आई है.

Chhattisgarh Alankaran Samman Ceremony
अलंकरण सम्मान समारोह
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 11:37 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 3:40 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर मंगलवार को राज्य अलंकरण सम्मान प्रदान किया गया. राज्य के 41 लोगों को छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने यह अलंकरण सम्मान प्रदान किया. जनजातीय लोगों के लिए कार्य और ट्राइबल उत्सव का आयोजन कराने को लेकर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सीएम बघेल की तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने मच से छत्तीसगढ़ की योजनाओं की तारीफ भी की. Governor Anusuiya Uikey distributed Alankaran award

राज्यपाल ने की सीएम बघेल की तारीफ

छत्तीसगढ़ अलंकरण सम्मान पाने वालों के बारे में जानिए: अलंकरण पुरस्कारों में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आदिवासी पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए शहीद वीरनारायण सिंह पुरस्कार नारायण मरकाम को दिया गया. पुलिस विभाग द्वारा अपराध अनुसंधान क्षेत्र में पंडित लखन लाल मिश्र सम्मान लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिया जाने वाले अहिंसा एवं गौ रक्षा के क्षेत्र में यति यतनलाल सम्मान श्री मदन मोहन गौशाला खरसिया को दिया गया. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुण्डाधुर सम्मान अमितेश मिश्रा को प्रदान किया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला उत्थान के क्षेत्र में मिनीमाता सम्मान मीरा शुक्ला को दिया गया. आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक चेतना और दलित उत्थान के क्षेत्र में गुरू घासीदास सम्मान खेमचंद भारती को प्रदान किया गया. सहकारिता विभाग द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में ठाकुर प्यारेलाल सम्मान अशोक अग्रवाल को मिला. Alankaran award on Chhattisgarh Rajyotsava

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल की बड़ी घोषणा, हर जिले में बनेगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा

अलंकरण सम्मान से ये विभूतियां भी हुई सम्मानित

  1. संस्कृत भाषा के क्षेत्र में संस्कृत भाषा सम्मान डॉ. बालकृष्ण तिवारी
  2. भंवर सिंह पोर्ते सम्मान टुकेश्वर कंवर को प्रदान किया गया
  3. श्रम विभाग द्वारा श्रम के क्षेत्र में महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव पुरस्कार संयुक्त रूप से एनटीपीसी सीपत उज्ज्वल नगर बिलासपुर और पालूराम साहू को प्रदान किया गया.
  4. ग्रामोद्योग विभाग द्वारा बुनकर क्षेत्र में बिसाहूदास महंत पुरस्कार संयुक्त रूप से वर्ष 2020-21 के लिए श्री आनंद देवांगन और श्री पद्मचरण देवांगन तथा वर्ष 2021-22 का पुरस्कार संयुक्त रूप से श्री राजन देवांगन और श्री कृष्ण कुमार देवांगन को मिला
  5. राजराजेश्वरी करूणामाता हाथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार संयुक्त रूप से नरसिंह देवांगन एवं श्री श्रीपति मेहेर देवांगन को दिया गया.
  6. देवदास बंजारे स्मृति पुरस्कार द्वारिका बर्मन
  7. संस्कृति विभाग द्वारा लोक शैली पंथी नृत्य प्रदर्शनकारी कला क्षेत्र में देवदास स्मृति पंथी नृत्य पुरस्कार मिलाप दास बंजारे.
  8. संस्कृति विभाग द्वारा हिन्दी-छत्तीसगढ़ी सिनेमा में रचनात्मक लेखन, निर्देशन, अभिनय, पटकथा, निर्माण के क्षेत्र में किशोर साहू सम्मान श्री मनु नायक
  9. संस्कृति विभाग द्वारा ही हिन्दी-छत्तीसगढ़ी सिनेमा में निर्देशन के लिए दिया जाने वाला किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण पलाश वासवानी को प्रदान किया गया
  10. धनवन्तरि सम्मान मनोज चौकसे को प्रदान किया गया.
  11. विधि एवं विधायी विभाग द्वारा विधि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान संयुक्त रूप से डॉ. प्रिया राव और विवेक सारस्वत को प्रदान किया गया.
  12. छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान गणेश कर
  13. आंचलिक साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए लाला जगदलपुरी साहित्य पुरस्कार जीवन यदु को प्रदान किया गया.
  14. पत्रकरिता में प्रिंट मीडिया हिन्दी के क्षेत्र में चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार धनंजय वर्मा
  15. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हिन्दी के क्षेत्र में संयुक्त रूप से अमितेष पांडेय और डॉ. वैभव शिव पाण्डेय को सम्मानित किया गया
  16. प्रिंट मीडिया अंग्रेजी में मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार डॉ. के. एन. किशोर को दिया गया.
  17. पंडित माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान सुदीप ठाकुर को प्रदान किया गया.

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर मंगलवार को राज्य अलंकरण सम्मान प्रदान किया गया. राज्य के 41 लोगों को छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने यह अलंकरण सम्मान प्रदान किया. जनजातीय लोगों के लिए कार्य और ट्राइबल उत्सव का आयोजन कराने को लेकर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सीएम बघेल की तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने मच से छत्तीसगढ़ की योजनाओं की तारीफ भी की. Governor Anusuiya Uikey distributed Alankaran award

राज्यपाल ने की सीएम बघेल की तारीफ

छत्तीसगढ़ अलंकरण सम्मान पाने वालों के बारे में जानिए: अलंकरण पुरस्कारों में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आदिवासी पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए शहीद वीरनारायण सिंह पुरस्कार नारायण मरकाम को दिया गया. पुलिस विभाग द्वारा अपराध अनुसंधान क्षेत्र में पंडित लखन लाल मिश्र सम्मान लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिया जाने वाले अहिंसा एवं गौ रक्षा के क्षेत्र में यति यतनलाल सम्मान श्री मदन मोहन गौशाला खरसिया को दिया गया. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुण्डाधुर सम्मान अमितेश मिश्रा को प्रदान किया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला उत्थान के क्षेत्र में मिनीमाता सम्मान मीरा शुक्ला को दिया गया. आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक चेतना और दलित उत्थान के क्षेत्र में गुरू घासीदास सम्मान खेमचंद भारती को प्रदान किया गया. सहकारिता विभाग द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में ठाकुर प्यारेलाल सम्मान अशोक अग्रवाल को मिला. Alankaran award on Chhattisgarh Rajyotsava

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल की बड़ी घोषणा, हर जिले में बनेगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा

अलंकरण सम्मान से ये विभूतियां भी हुई सम्मानित

  1. संस्कृत भाषा के क्षेत्र में संस्कृत भाषा सम्मान डॉ. बालकृष्ण तिवारी
  2. भंवर सिंह पोर्ते सम्मान टुकेश्वर कंवर को प्रदान किया गया
  3. श्रम विभाग द्वारा श्रम के क्षेत्र में महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव पुरस्कार संयुक्त रूप से एनटीपीसी सीपत उज्ज्वल नगर बिलासपुर और पालूराम साहू को प्रदान किया गया.
  4. ग्रामोद्योग विभाग द्वारा बुनकर क्षेत्र में बिसाहूदास महंत पुरस्कार संयुक्त रूप से वर्ष 2020-21 के लिए श्री आनंद देवांगन और श्री पद्मचरण देवांगन तथा वर्ष 2021-22 का पुरस्कार संयुक्त रूप से श्री राजन देवांगन और श्री कृष्ण कुमार देवांगन को मिला
  5. राजराजेश्वरी करूणामाता हाथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार संयुक्त रूप से नरसिंह देवांगन एवं श्री श्रीपति मेहेर देवांगन को दिया गया.
  6. देवदास बंजारे स्मृति पुरस्कार द्वारिका बर्मन
  7. संस्कृति विभाग द्वारा लोक शैली पंथी नृत्य प्रदर्शनकारी कला क्षेत्र में देवदास स्मृति पंथी नृत्य पुरस्कार मिलाप दास बंजारे.
  8. संस्कृति विभाग द्वारा हिन्दी-छत्तीसगढ़ी सिनेमा में रचनात्मक लेखन, निर्देशन, अभिनय, पटकथा, निर्माण के क्षेत्र में किशोर साहू सम्मान श्री मनु नायक
  9. संस्कृति विभाग द्वारा ही हिन्दी-छत्तीसगढ़ी सिनेमा में निर्देशन के लिए दिया जाने वाला किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण पलाश वासवानी को प्रदान किया गया
  10. धनवन्तरि सम्मान मनोज चौकसे को प्रदान किया गया.
  11. विधि एवं विधायी विभाग द्वारा विधि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान संयुक्त रूप से डॉ. प्रिया राव और विवेक सारस्वत को प्रदान किया गया.
  12. छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान गणेश कर
  13. आंचलिक साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए लाला जगदलपुरी साहित्य पुरस्कार जीवन यदु को प्रदान किया गया.
  14. पत्रकरिता में प्रिंट मीडिया हिन्दी के क्षेत्र में चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार धनंजय वर्मा
  15. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हिन्दी के क्षेत्र में संयुक्त रूप से अमितेष पांडेय और डॉ. वैभव शिव पाण्डेय को सम्मानित किया गया
  16. प्रिंट मीडिया अंग्रेजी में मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार डॉ. के. एन. किशोर को दिया गया.
  17. पंडित माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान सुदीप ठाकुर को प्रदान किया गया.
Last Updated : Nov 2, 2022, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.