रायपुर: बोर्ड परीक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम भूपेश बघेल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का एलान किया है. सीएम भूपेश बघेल ने इस संदर्भ में शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह को निर्देश दे दिए हैं. सीएम के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है.
कोरोना के चलते लिया फैसला
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. छात्रों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. हालांकि अभी सिर्फ 10वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित किया गया है. 12वीं बोर्ड के एग्जाम को लेकर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है.
दुर्गः कोरोना काल में पहली बार निजी स्कूलों को बनाया गया परीक्षा केन्द्र
बोर्ड ने जारी किए आदेश
सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने आदेश जारी कर दिए हैं. 15 अप्रैल से होने वाली 10वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित करने के आदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी कर दिया है. परीक्षा तारीख बाद में घोषित की जाएगी.