रायपुर : इस साल छठ पूजा 31 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ. छठ के दूसरे दिन 1 नवंबर को 'खरना' मनाया जाएगा. छठ पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाता है. पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है और पूरे चार दिनों तक पूजा होती है.
खरना के दिन छठ करने वाले व्रती पूरे दिन का उपवास रखकर शाम के वक्त खीर और रोटी बनाते हैं. खरना की शाम को रोटी और गुड़ का खीर बनाया जाता है. प्रसाद में चावल, दूध के पकवान, ठेकुआ बनाया जाता है. साथ ही फल सब्जियों का प्रसाद चढ़ाया जाता है.
छठ पूजा बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ क्षेत्रों में मनाया जाने वाले मुख्य पर्व है, जिसे सभी लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. पर्व में महिलाएं उपवास रख सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं. इसे कठिन परीक्षा के रूप में देखा जाता है.
पढ़ें : दिवाली के चौथे दिन नाग देवता की हुई पूजा, ये है इनकी मान्यताएं
बहुत पहले इसे पर्व को सिर्फ बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग ही मनाते थे, लेकिन बदलते वक्त के साथ देश के अन्य क्षेत्रों की महिलाएं भी छठ के पर्व को मनाना शुरू कर चुकी हैं. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी यानी नेपाल, मारीशस, सुरीनाम में भी रह रही महिलाएं छठ पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं.