ETV Bharat / state

राजधानी में पूरी हुई नामांकन पत्रों की जांच, जाने कितने प्रत्याशी हैं मैदान में... - नगर पालिका

नगरीय निकाय चुनावों के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसमें से कुछ प्रत्याशियों के फार्म में गलतियां पाए जाने के कारण वे चुनाव मैदान से बाहर हो गए हैं.

Cheaking of nomination papers completed for urban body elections
नगरीय निकाय चुनाव
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 9:14 AM IST

रायपुर: नगरीय निकायों में नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद रायपुर जिले में कुल 1084 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. संविदा में जिले के 12 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र खारिज किए गए. इनमें से रायपुर नगर पालिक निगम में 6, नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा के 2, नगर पालिका परिषद आरंग के 1, नगर पंचायत कूंरा के 1 और नगर पंचायत माना कैंप के 2 अभ्यर्थी शामिल हैं.

इन प्रत्याशियों के नाम खारिज

रायपुर नगर पालिक निगम के महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रं. 32 के गोविन्द शर्मा और तुफानदीप, बाबू जगजीवन वार्ड क्र. 53 के सरस्वती जोशी, पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रं. 42 के रवि दलई, वीरांगाना अवंतिबाई वार्ड क्रम. 6 की मेनका बघेल, शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रं. 58 की प्रतिभा देवी जैन का नाम निर्देशन पत्र विभिन्न कारणों से खारिज किया गया है.

कुल 1084 प्रत्याशी मैदान में

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पांडेय ने बताया कि नगर पालिक निगम रायपुर में 603, नगर पालिक निगम बीरगांव में 3, नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा में 120, नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा में 94, नगर पालिका परिषद आरंग में 58, नगर पंचायत अभनपुर में 53, नगर पंचायत खरोरा में 57 और नगर पंचायत कूंरा में 53, नगर पंचायत माना कैंप में 43 अभ्यर्थी है.

रायपुर: नगरीय निकायों में नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद रायपुर जिले में कुल 1084 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. संविदा में जिले के 12 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र खारिज किए गए. इनमें से रायपुर नगर पालिक निगम में 6, नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा के 2, नगर पालिका परिषद आरंग के 1, नगर पंचायत कूंरा के 1 और नगर पंचायत माना कैंप के 2 अभ्यर्थी शामिल हैं.

इन प्रत्याशियों के नाम खारिज

रायपुर नगर पालिक निगम के महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रं. 32 के गोविन्द शर्मा और तुफानदीप, बाबू जगजीवन वार्ड क्र. 53 के सरस्वती जोशी, पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रं. 42 के रवि दलई, वीरांगाना अवंतिबाई वार्ड क्रम. 6 की मेनका बघेल, शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रं. 58 की प्रतिभा देवी जैन का नाम निर्देशन पत्र विभिन्न कारणों से खारिज किया गया है.

कुल 1084 प्रत्याशी मैदान में

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पांडेय ने बताया कि नगर पालिक निगम रायपुर में 603, नगर पालिक निगम बीरगांव में 3, नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा में 120, नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा में 94, नगर पालिका परिषद आरंग में 58, नगर पंचायत अभनपुर में 53, नगर पंचायत खरोरा में 57 और नगर पंचायत कूंरा में 53, नगर पंचायत माना कैंप में 43 अभ्यर्थी है.

Intro:

नाम निर्देशन पत्रांे की संवीक्षा के बाद
1084 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में

नगरीय निकायों में नाम निर्देशन पत्रांे के जांच के बाद रायपुर जिले में कुल 1084 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है। संवीक्षा में जिले में 12 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र खारिज किये गए। इनमें से रायपुर नगर पालिक निगम में 6, नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा के 2, नगर पालिका परिषद आरंग के 1, नगर पंचायत कूंरा के 1 और नगर पंचायत माना कैम्प के 2 अभ्यर्थी शामिल है।

                  उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पांडे ने बताया कि नगर पालिक निगम रायपुर में 603, नगर पालिक निगम बीरगांव में 03 नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा में 120, नगर पालिका परिषद गोबरा-नवापारा में 94, नगर पालिका परिषद आरंग में 58, नगर पंचायत अभनपुर में 53, नगर पंचायत खरोरा में 57 और नगर पंचायत कूंरा में 53, नगर पंचायत माना कैम्प में 43 अभ्यर्थी है।


                  Body:रायपुर नगर पालिक निगम के महिर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रं. 32 के गोविन्द शर्मा और तुफानदीप बाबू जगजीवन वार्ड क्र. 53 के सरस्वती जोशी, पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्रं. 42 के रवि दलई, वीरांगाना अवंतिबाई वार्ड क्रम. 06 की मेनका बघेल, शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रं. 58 की प्रतिभा देवी जैन अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र विभिन्न कारणों से खारिज किया गया है।
                  Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.