ETV Bharat / state

Chath puja special 2021: नहाय खाय के दिन लौकी चावल खाकर व्रतियों ने शुरु किया छठ का कठिन व्रत - कठिन व्रत छठ

नहाय खाय (Nahay Khay) के साथ छठ महापर्व (Chath Mahaparwa) की शुरुआत हो चुकी है. आज के दिन लौकी चावल (Louki Chawal) और चने की दाल सेंधा नमक में पकाकर व्रती खातीं है. इस दिन को व्रत (Varat) की शुरुआत का दिन कहा जाता है. आज से व्रत के सभी नियम शुरू हो जाते हैं.

fasting fast of Chhath started by eating bottle gourd rice
लौकी चावल खाकर व्रतियों ने शुरु किया छठ का कठिन व्रत
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 4:47 PM IST

रायपुरः आज से सूर्य आराधना (Surya aradhna) का महापर्व सूर्य षष्ठी (Surya Shashti) यानी कि छठ पर्व (Chhath festival) की शुरुआत हो चुकी है. जो आने वाले 4 दिनों तक चलेगा. छठ पर्व (Chath Mahaparwa) खास तौर पर बिहार झारखंड पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में मनाया जाता है. वहीं, आज नहाय खाय के दिन व्रतधारी चावल और लौकी (Louki chawal) की सब्जी ग्रहण कर छठ पर्व की शुरुआत करती हैं, लेकिन बाजार में छठ पर्व को लेकर रौनक देखने को नहीं मिली. बात अगर लौकी की सब्जी की करें तो इसके दाम में भी किसी तरह का उतार-चढ़ाव नहीं आया है. दरअसल, हर साल नहाय खाय (Nahay Khay) के दिन लौकी के भाव बढ़ जाते थे.

नहाय खाय के दिन लौकी चावल खाकर

आज से महापर्व छठ शुरू, रायपुर में बिहार के साथ छत्तीसगढ़िया कलाकार बिखेरेंगे अपना जलवा

लौकी की सब्जी का है महत्व

वहीं, रायपुर के चौक चौराहों और सब्जी मार्केट में लौकी जरूर बिक रहा है, लेकिन सब्जी दुकानों से रौनक गायब है. वहीं, छठ पर्व का व्रत करने वाले व्रतधारी आज के दिन बड़े चाव से चावल और लौकी की सब्जी खाते हैं. कुछ लोग इस दौरान चना दाल भी ग्रहण करते हैं. ऋतु परिवर्तन के साथ ही लौकी की सब्जी स्वास्थ्यवर्धक है. सूर्य की आराधना उपासना और सूर्य के मंत्रों का जाप करने के लिए व्रतधारियों को बल प्रदान करता है और वह 4 दिनों तक कठिन छठ व्रत करती हैं.

4 दिनों तक चलता है कठिन महाव्रत

छठ महापर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को शुरू होता है. यह सप्तमी तक चलता है, पहला दिन आज सोमवार को नहाए खाए, दूसरा दिन मंगलवार को खरना(Kharna), तीसरे दिन बुधवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. व्रत के आखिरी दिन गुरुवार को व्रती उगते सूरज को अर्घ्य देकर छठ पर्व का समापन करती हैं.

रायपुरः आज से सूर्य आराधना (Surya aradhna) का महापर्व सूर्य षष्ठी (Surya Shashti) यानी कि छठ पर्व (Chhath festival) की शुरुआत हो चुकी है. जो आने वाले 4 दिनों तक चलेगा. छठ पर्व (Chath Mahaparwa) खास तौर पर बिहार झारखंड पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में मनाया जाता है. वहीं, आज नहाय खाय के दिन व्रतधारी चावल और लौकी (Louki chawal) की सब्जी ग्रहण कर छठ पर्व की शुरुआत करती हैं, लेकिन बाजार में छठ पर्व को लेकर रौनक देखने को नहीं मिली. बात अगर लौकी की सब्जी की करें तो इसके दाम में भी किसी तरह का उतार-चढ़ाव नहीं आया है. दरअसल, हर साल नहाय खाय (Nahay Khay) के दिन लौकी के भाव बढ़ जाते थे.

नहाय खाय के दिन लौकी चावल खाकर

आज से महापर्व छठ शुरू, रायपुर में बिहार के साथ छत्तीसगढ़िया कलाकार बिखेरेंगे अपना जलवा

लौकी की सब्जी का है महत्व

वहीं, रायपुर के चौक चौराहों और सब्जी मार्केट में लौकी जरूर बिक रहा है, लेकिन सब्जी दुकानों से रौनक गायब है. वहीं, छठ पर्व का व्रत करने वाले व्रतधारी आज के दिन बड़े चाव से चावल और लौकी की सब्जी खाते हैं. कुछ लोग इस दौरान चना दाल भी ग्रहण करते हैं. ऋतु परिवर्तन के साथ ही लौकी की सब्जी स्वास्थ्यवर्धक है. सूर्य की आराधना उपासना और सूर्य के मंत्रों का जाप करने के लिए व्रतधारियों को बल प्रदान करता है और वह 4 दिनों तक कठिन छठ व्रत करती हैं.

4 दिनों तक चलता है कठिन महाव्रत

छठ महापर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को शुरू होता है. यह सप्तमी तक चलता है, पहला दिन आज सोमवार को नहाए खाए, दूसरा दिन मंगलवार को खरना(Kharna), तीसरे दिन बुधवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. व्रत के आखिरी दिन गुरुवार को व्रती उगते सूरज को अर्घ्य देकर छठ पर्व का समापन करती हैं.

Last Updated : Nov 8, 2021, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.