रायपुर: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास मंहत ने आज सदन में सभी सदस्यों को सलाह दी कि वे सोच-समझ कर सवाल पूछें. उन्होंने कहा कि विधानसभा में किए गए एक सवाल पर करीब 10 लाख रुपये खर्च होते हैं.
विधानसभा में किए जाने वाले सवालों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को सलाह देते हुए कहा कि, विधानसभा में किए गए एक सवाल पर करीब 10 लाख रुपये खर्च होते हैं. लिहाजा सदस्य ऐसे ही सवाल करें जो उचित हो. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि छोटे-छोटे सवालों के लिए 10 लाख रुपये खर्च करना उचित नहीं है. जिसपर जेसीसी (जे) अजीत जोगी ने सहमति जाते हुए कहा कि ये बिल्कुल सही है. बता दें कि विधायक चंद्र देव राय के सवाल पूछने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने ये बात कही. चंद्र देव ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सवाल पूछा था.