रायपुरः बीजेपी ने कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत और उनके पति विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत भाजपा ने चुनाव आयोग से की है. साथ ही महंत दंपति पर कार्रवाई की मांग की है.
ज्योत्सना महंत पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के शासकीय आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस राजनीतिक उद्देश्य के लिए की गई है. विधानसभा अध्यक्ष संवैधानिक पद पर हैं. उनके शासकीय संपत्ति का राजनीतिक उपयोग नहीं किया जा सकता.
चरणदास महंत पर भी आरोप
बीजेपी का आरोप है कि चरणदास महंत ने अपनी पत्नी ज्योत्सना महंत की राजनीतिक प्रेस कॉन्फ्रेंस अपने सरकारी आवास में करवाई है, जो की आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है. इसलिए उन पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.