रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने प्रदेश की जनता से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने अपने और परिवार को बचाने की अपील की है. उन्होंने लोगों को सोशल एक्टिविटीज से दूर रहने के लिए कहा है.
इधर चरणदास महंत खुद भी कोरोना वायरस को लेकर सतर्क हैं. यही वजह है कि वे अपना वक्त घर में ही बिता रहे हैं. इस दौरान वे संत कबीर के भजन सुन रहे हैं और पुस्तकें पढ़ रहे हैं. उनका मानना है कि फिलहाल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सरल सहज उपाय यही है कि हम सोशल एक्टिविटीज से दूर रहें और लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें.
केंद्र और राज्य सरकार की सराहना
चरणदास महंत ने covid 19 को वैश्विक समस्या बताते हुए इसे पूरी मानव जाति के लिए चिंता का विषय बताया, साथ ही उन्होंने केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार की कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे एहतियातन कदम की सराहना की और एक दिन के जनता कर्फ्यू का समर्थन भी किया.
आम जनता से की अपील
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे अपने घर के आसपास स्वच्छता बनाए रखें और बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने प्रदेशभर के अधिकारियों और चिकित्सकों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी भी ली.