रायपुर/दिल्ली : केंद्र सरकार ने मुगल गार्डन के नाम बदल दिया हैं. नई सूचना के मुताबिक, मुगल गार्डन को अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा. देश आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में स्थित मुगल गार्डन को भी अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा. 29 जनवरी से यह गार्डन खोला जाएगा.
-
President Droupadi Murmu will grace the opening of the Gardens of Rashtrapati Bhavan-Udyan Utsav 2023 tomorrow, January 29th pic.twitter.com/N1kPkwTl2G
— ANI (@ANI) January 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">President Droupadi Murmu will grace the opening of the Gardens of Rashtrapati Bhavan-Udyan Utsav 2023 tomorrow, January 29th pic.twitter.com/N1kPkwTl2G
— ANI (@ANI) January 28, 2023President Droupadi Murmu will grace the opening of the Gardens of Rashtrapati Bhavan-Udyan Utsav 2023 tomorrow, January 29th pic.twitter.com/N1kPkwTl2G
— ANI (@ANI) January 28, 2023
कब खुलता है गार्डन : हर साल ये उद्यान आम लोगों के लिए खोला जाता है, जो अब 31 जनवरी को खुलेगा और 26 मार्च तक दो माह तक के लिए खुला रहेगा. गार्डन खुलने का समय 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 को दिव्यांगों के लिए, 30 पुलिस और सेना के लिए अमृत उद्यान खोला जाएगा.उद्यान में 12 तरह के विशेष किस्म के ट्यूलिप के फूल लगाए हैं.गार्डन में सेल्फी प्वांइट भी हैं, साथ ही यहां फूड कोर्ट भी चालू रहेगा. लोग क्यूआर कोड से पौधों के किस्मों की जानकारी ले सकेंगे. साथ ही यहां 120 प्रकार के गुलाब हैं. साथ ही 40 अलग अलग खुशबू वाले गुलाब लोगों को अपनी ओर खींचते हैं.
मुगल गार्डन का इतिहास : सर एडविन लूटियंस ने साल 1917 की शुरुआत में मुगल गार्डन के डिजाइन को अंतिम रूप दिया था और यह साल 1928 में यह मुगल गार्डन बनकर तैयार हुआ था. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने आम लोगों के लिए इस गार्डन को खुलवाया था तब से आज तक हर साल बसंत ऋतु में इस गार्डन को आम लोगों के लिए खोला जाता है. 31 जनवरी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 7500 लोगों के लिए टिकट मिलेगा. उसके बाद 12 से चार बजे तक 10 हजार लोगों को प्रवेश मिलेगा.
ये भी पढ़ें- रायपुर का पहला मिलेट्स कैफे, लोगों को पसंद आ रहा है स्वाद
ऑनलाइन बुकिंग सेवा भी शुरु : www.presidentofindia.gov.in पर मुफ्त ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की गई है. इसके लिए हालांकि 7 दिन पहले बुकिंग करवानी होगी. इसे सोमवार से शुक्रवार के बीच 7 घंटे के स्लॉट (सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे) और शनिवार और रविवार के बीच 3 घंटे के स्लॉट (सुबह 9 बजे से 10 बजे और 11 बजे) में विभाजित किया गया है.कार्य दिवस में एक बुकिंग में अधिकतम 10 लोग शामिल हो सकते हैं, जबकि सप्ताह के अंत और छुट्टियों के लिए यह संख्या 5 होगी. ऑनलाइन बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर अनिवार्य है. ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को अंदर जाने के लिए एक अलग पंक्ति मिलेगी.