ETV Bharat / state

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी पर 19 साल बाद सजेगा गठन प्रतीक - छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी

गृहमंत्रालय ने छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी में बड़ा बदलाव किया है. अब डीजीपी से लेकर पुलिस आरक्षकों वर्दी में गठन प्रतीक लगेगा. जिसे लेकर पीएचक्यू (पुलिस हेडक्वॉटर) ने तैयारी शुरू कर दी है.

Change in police uniform in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ पुलिस वर्दी में बदलाव
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 3:06 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 6:19 PM IST

रायपुर : गृहमंत्रालय ने छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी में बड़ा बदलाव किया है. जिसके बाद प्रदेश के गठन के 19 साल बाद डीजीपी से लेकर पुलिस आरक्षकों की वर्दी में गठन प्रतीक लगेगा. पीएचक्यू ने गठन प्रतीक की खरीदी के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

Formation symbol
गठन का प्रतीक चिन्ह

छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गठन संकेत प्रतीक के प्रस्ताव को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने सहमति प्रदान की है. यह सहमति गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुसंशा पर दी गई है. इसके आदेश गृह विभाग (सामान्य) की ओर से जारी कर दिया गया है.

पढ़ें:- कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राजधानी का कबीर नगर इलाका सील

स्पेशल डीजी आरके विज ने पिछले साल 7 मार्च को गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा था, जिसके मुताबिक गठन प्रतीक गहरे नीले रंग का हाेगा, जो अपार धैर्य, सहन शक्ति, जिजीविषा, संवेदनशीलता और गंभीरता का प्रतीक है.

Police uniform change order
पुलिस वर्दी में बदलाव आदेश

पढ़ें:-हर जिले में कोरोना अस्पताल की तैयारी, मरीज का उसी के जिले में होगा इलाज

प्रतीक में बना ढाल ये दर्शाती है कि छत्तीसगढ़ पुलिस लोकतंत्र, संविधान और संपूर्ण प्रभुत्व संपन्नता की ढाल है. ढाल का सुनहरा बॉर्डर सर्वोच्च बलिदान की अद्भुत परंपरा के प्रकाश की प्रतीक है. अशोक चिह्न 'सत्यमेव जयते' का उद्घोष करता है. सूर्य रूपी प्रगति चक्र और उसकी फैलती हुई किरणें विकास और श्रेष्ठ जीवन का प्रतीक है, जिसे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है.

Change in police uniform in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ पुलिस वर्दी में बदलाव

पढ़ें:- SPECIAL: लॉकडाउन ने दिया मौका तो सुन ली मन की आवाज, लिख दिया 'अंर्तनाद'

बाइसन हार्न नक्सलवाद, आतंकवाद और अपराधों से देश और समाज की रक्षा करने के लिए अपरिमित बल, रणकौशल का प्रतीक है. गठन प्रतीक में पुलिस का ध्येय वाक्य परित्राणाय साधुनाम महामंत्र सबको परम कर्तव्य का बोध कराता है. यह वाक्य तत्कालीन एडीजी राजीव माथुर की कमेटी ने चयन किया है.

रायपुर : गृहमंत्रालय ने छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी में बड़ा बदलाव किया है. जिसके बाद प्रदेश के गठन के 19 साल बाद डीजीपी से लेकर पुलिस आरक्षकों की वर्दी में गठन प्रतीक लगेगा. पीएचक्यू ने गठन प्रतीक की खरीदी के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

Formation symbol
गठन का प्रतीक चिन्ह

छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गठन संकेत प्रतीक के प्रस्ताव को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने सहमति प्रदान की है. यह सहमति गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुसंशा पर दी गई है. इसके आदेश गृह विभाग (सामान्य) की ओर से जारी कर दिया गया है.

पढ़ें:- कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राजधानी का कबीर नगर इलाका सील

स्पेशल डीजी आरके विज ने पिछले साल 7 मार्च को गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा था, जिसके मुताबिक गठन प्रतीक गहरे नीले रंग का हाेगा, जो अपार धैर्य, सहन शक्ति, जिजीविषा, संवेदनशीलता और गंभीरता का प्रतीक है.

Police uniform change order
पुलिस वर्दी में बदलाव आदेश

पढ़ें:-हर जिले में कोरोना अस्पताल की तैयारी, मरीज का उसी के जिले में होगा इलाज

प्रतीक में बना ढाल ये दर्शाती है कि छत्तीसगढ़ पुलिस लोकतंत्र, संविधान और संपूर्ण प्रभुत्व संपन्नता की ढाल है. ढाल का सुनहरा बॉर्डर सर्वोच्च बलिदान की अद्भुत परंपरा के प्रकाश की प्रतीक है. अशोक चिह्न 'सत्यमेव जयते' का उद्घोष करता है. सूर्य रूपी प्रगति चक्र और उसकी फैलती हुई किरणें विकास और श्रेष्ठ जीवन का प्रतीक है, जिसे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है.

Change in police uniform in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ पुलिस वर्दी में बदलाव

पढ़ें:- SPECIAL: लॉकडाउन ने दिया मौका तो सुन ली मन की आवाज, लिख दिया 'अंर्तनाद'

बाइसन हार्न नक्सलवाद, आतंकवाद और अपराधों से देश और समाज की रक्षा करने के लिए अपरिमित बल, रणकौशल का प्रतीक है. गठन प्रतीक में पुलिस का ध्येय वाक्य परित्राणाय साधुनाम महामंत्र सबको परम कर्तव्य का बोध कराता है. यह वाक्य तत्कालीन एडीजी राजीव माथुर की कमेटी ने चयन किया है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.