रायपुर: 25 मई से शुरू हुआ नौतपा खत्म हो चुका है. अब प्रदेशवासियों को बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश आने में कुछ समय है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. सोमवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर बादल गरजने, आकाशीय बिजली गिरने और हल्की बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान सक्ति जिले में 44.2 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में 42.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
अब धीरे-धीरे गर्मी की तपिश कम होने लगी हैं. आने वाले दिनों में बारिश का मौसम शुरू होने वाला है, लेकिन अब तक बारिश को लेकर कोई तारीख तय नहीं हो पाई है. दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे लगे तेलंगाना में चक्रवात बना हुआ है. जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. उत्तर बिहार से लेकर दक्षिण छत्तीसगढ़ तक एक उत्तर दक्षिण चक्रवात अब उत्तर पूर्व बिहार से लेकर उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड में बना हुआ है. जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. दक्षिण छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में चक्रवात तेलंगाना रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.-मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री. पेंड्रारोड अधिकतम तापमान 38 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया.