रायपुर: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवाती तूफान अम्फान का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल सकता है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है. अभी प्रदेश में उत्तर पश्चिम दिशा से शुष्क हवा आने के कारण मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आज प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
बता दें, अम्फान तूफान ओडिशा से टकराते हुए पश्चिम बंगाल से आगे बांग्लादेश तक पहुंच गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ पर इसका असर नहीं के बराबर हुआ है. तूफान ओडिशा तट से टकराने के बाद बुधवार से राज्य में थोड़े बादल आए. हवा की रफ्तार भी ज्यादा थी, लेकिन गुरुवार को दोपहर से आसमान साफ हो गया. इस वजह से पूरे प्रदेश में गर्मी तेजी से बढ़ी है. राजधानी रायपुर में तापमान 41 डिग्री के आस-पास चला गया है.
राजधानी समेत प्रदेश में एक बार फिर उत्तर पश्चिम की ओर से गर्म और सूखी हवा आने लगी है, इसलिए गर्मी सभी जगह बढ़ गई है. रायपुर में गुरुवार को तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम रहा, लेकिन पिछले दिनों से यह करीब 4 डिग्री ज्यादा है. हवा में नमी भी कम होने लगी है. आसमान भी साफ होने की वजह से दोपहर में सूरज की किरणें तेज हो रही है. रायपुर के अलावा राज्य के अन्य शहरों में गर्मी बढ़ गई है. दुर्ग में दिन का तापमान 44 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. वहीें राजनादगांव में 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.