रायपुर : राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में अब धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. दिन में हल्की गर्मी भी महसूस की जा रही है. बुधवार को प्रदेश के बिलासपुर सरगुजा और रायपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जगहों पर बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी. आज सुबह राजधानी में हल्की बारिश भी देखने को मिल रही है. मौसम के अचानक करवट बदलने से ठंड का एहसास होने लगा है. (Chhattisgarh Weather Update)
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते गुरुवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ में दक्षिण से हवा और उत्तर छत्तीसगढ़ में उत्तर से हवा आने की संभावना है. इसकी वजह से न्यूनतम तापमान में उत्तर छत्तीसगढ़ में गिरावट और दक्षिण छत्तीसगढ़ में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इस दौरान प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है.
बिलासपुर रेलवे का कबाड़ से जुगाड़ वाला ऑफिस, 6 सीटर दफ्तर में मिलता ट्रेन-सा मजा, देखिये कैसे
सरगुजा संभाग के जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर सहित अंबिकापुर में अब धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव और बस्तर में भी पिछले कुछ दिनों की तुलना में ठंड में कमी आई है. बिलासपुर संभाग के जांजगीर चांपा, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली और बिलासपुर में भी पहले से ठंड घट गई है. दुर्ग संभाग के कवर्धा, बेमेतरा, बालोद, दुर्ग और राजनादगांव में भी न्यूनतम तापमान में वृद्ध होने से ठंड घटी है. रायपुर संभाग के महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलोदा बाजार सहित रायपुर में भी ठंड कम हो गई है.
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान (temperature of districts of chhattisgarh)
बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 17 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और राजनादगांव का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री दर्ज किया गया.