रायपुर: युवा चेंबर ऑफ कॉमर्स की टीम ने लॉकडाउन के दौरान लगातार काम कर रहे अधिकारी और कर्मचारी के लिए सैनिटाइजिंग टनल तैयार किया है. इस टनल के माध्यम से कुछ ही सेकंड में पूरे बॉडी सैनिटाइज हो जाएगी. इसे डेमो के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड और मल्टी लेवल पार्किंग में बनाए गए वॉर रूम के गेट पर लगाया गया है. जिससे स्मार्ट सिटी और मल्टी लेवल पार्किंग के वॉर रूम में जाने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारी सैनिटाइज होकर अंदर जा सकेंगे.
कोरोना संक्रमण से बचाव के दौरान इमरजेंसी सेवाओं में लगे अधिकारी और कर्मचारी के लिए युवा चेंबर ऑफ कॉमर्स और निगम ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. जिसके कारण स्मार्ट सिटी गेट और मल्टी लेवल पार्किंग जैसे विशेष स्थानों के गेट पर सैनिटाइजर टनल बनाई गई है. इस टनल के अंदर जाने पर इंसान की पूरी बॉडी सैनिटाइज हो जाएगी. इसे विशेष चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी और इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इमरजेंसी सेवाओं में घर से बाहर निकले लोग आते-जाते समय अपने आप को सैनिटाइज कर सकते हैं. इसका पहला डेमो शहर के मल्टी लेवल पार्किंग में बने वॉर रूम में किया गया है.
टनल से गुजरकर हो सकेंगे सैनिटाइज
युवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के निलेश मुंद्रा ने बताया कि इस सैनिटाइजिंग टनल के शुरुआती पांच मशीनें युवा चेंबर की ओर से दी जाएंगी. जिसके बाद जिला प्रशासन के साथ इसे बाकी के कार्यालयों के लिए भी तैयार किया जाएगा. इस सैनिटाइज टनल में 50 लीटर सैनिटाइज केमिकल रखा गया है. जिससे 400 से 450 लोग सैनिटाइज हो सकते हैं.