रायपुर: सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के तहत 242 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत डिप्टी कलेक्टर व अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी.
सीजीपीएससी ने 242 पदों पर निकली भर्ती: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के अंतर्गत आधिकारिक तौर पर प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर और अन्य 242 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक व्यक्ति छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों से जीरो शुल्क लिया जा रहा है. वहीं अन्य राज्य के नागरिकों से परीक्षा शुल्क के तौर पर ₹400 आवेदन शुल्क लिया जा रहा है. आयु सीमा की बात करें तो इस पद व परीक्षा के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आयु सीमा में विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर छूट भी दी जाएगी. अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
11 फरवरी को प्री एग्जाम, 16 जून को मेंस: सीजीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित होगी. वहीं मुख्य परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. विभाग ने डिप्टी कलेक्टर के 08 पदों, वित्त सेवा अधिकारी के 6 पद, खाद्य आधिकारिक और सहायक संचालक के 03 पद, जिला आबकारी अधिकारी के 11 पद, सहायक संचालक के 6 पद, जिला पंजीयन के 01 पद, सहायक आयुक्त के 6 पद, अधीक्षक जिला जेल के 06 पद, सहायक संचालक के 10 पद, सहायक पंजीयन के 14 पद, जिला सेनानी के 11 पद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी के 10 पद, परियोजना अधिकारी के 7 पद, अधीनस्थ लेखक सेवा अधिकारी के 23 पद, नायब तहसीलदार के 42 पद, राज्य निरीक्षक के 34 पद और सहकारी निरीक्षक के 44 पद समेत कुल 242 पदों पर भर्ती निकाली है.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने 5967 पदों पर निकाली भर्ती: अटल नगर रायपुर के पुलिस मुख्यालय ने छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल के लिए 5967 पदों पर भर्ती निकाली है. ट्रेडमैन, वाहन चालक, कांस्टेबल समेत कई पदों के इच्छुक व्यक्ति 15 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क के तौर पर जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों से ₹200 रुपये, एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों से 125 आवेदन शुल्क लिया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को 19500 प्रति माह वेतनमान दिया जाएगा. अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष तक होना अनिवार्य है. वहीं निर्धारित मापदंडों के अनुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी. आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है. आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है.