रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को सीजीपीएससी की प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित की गई. दो पाली में हुई इस परीक्षा में पहली पाली सुबह 10:00 से 12:00 के बीच हुई. वहीं दूसरी पाली का एग्जाम दोपहर 3:00 से 5:00 तक आयोजित किया गया. पहली पाली में सामान्य ज्ञान की परीक्षा हुई. जबकि दूसरी पाली में एप्टिट्यूड की परीक्षा हुई.
विद्यार्थियों ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया: गौरतलब है कि परीक्षा केंद्र से निकलने वाले परीक्षार्थियों के चेहरे देखने लायक थे. किसी के चेहरे पर तनाव दिखा तो किसी के चेहरे पर खुशियां देखी. इस बीच ईटीवी भारत की टीम ने परीक्षार्थियों से बात की. अर्जुन नाम के परीक्षार्थी ने बताया कि "क्वेश्चन तो ठीक ही आए थे लेकिन पैटर्न चेंज होने की वजह से थोड़ी परेशानी हुई. प्रश्न सामान्य ही रहे." वहीं दूसरे परीक्षार्थी विनोद ने बताया कि " मेरा एग्जाम बहुत अच्छा गया. प्रश्न उतना कठिन नहीं था पीएससी ने अच्छा क्वेश्चन पूछा है"
"फर्स्ट पेपर ठीक था सेकंड पेपर थोड़ा टफ था": तीसरे परीक्षार्थी आकाश पटेल ने बताया कि "फर्स्ट पेपर ठीक था सेकंड पेपर थोड़ा टफ था. मौसमी ने बताया कि " पिछली बार की अपेक्षा इस बार का एग्जाम बड़ा ही सरल रहा।" अगली परीक्षार्थी ने बताया कि "क्वेश्चन तो सही आए थे बस एक क्वेश्चन को थोड़ा अलग से घूमा फिरा कर पूछ लिया गया था बाकी प्रश्न पत्र सही था."
पर्यवेक्षक ने क्या कहा: वहीं पर्यवेक्षक आकाश मोहन झा ने बताया कि "आज की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई थी. जिसमें सभी प्रतिभागियों ने सही ढंग से भाग लिया कोई भी अनिष्ट की स्थिति नहीं हुई. सभी को सही ढंग से बिठाया गया और अच्छे तरीके से परीक्षा का आयोजन किया गया. सुबह की परीक्षा में 122 के लगभग प्रतिभागी एब्सेंट रहे तो शाम की परीक्षा में 102 के लगभग प्रतिभागी परीक्षा में नहीं बैठे. साढ़े चार सौ के करीब बच्चों ने परीक्षा दी और बेहतर ढंग से परीक्षा संचालित हुई"
अब कटऑफ के इंतजार में परीक्षार्थी: निष्कर्ष पर आया जाए तो अधिकतर बच्चों ने यही कहा कि पिछले बार की अपेक्षा इस बार सरल प्रश्नों को पूछा गया. लोगों को सामान्य ज्ञान थोड़ा कठिन लगा लेकिन दूसरी पाली की परीक्षा बेहद ही सरल लगी. अब यह बात देखने लायक होगी कि कितने बच्चों का सिलेक्शन हो पाता है.जानकारी के मुताबिक इस बार डिप्टी कलेक्टर के 15, डीएसपी के 8 और नायाब तहसीलदार के 77 पदों के लिए परीक्षा ली जा रही है.