रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी 2021 की मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. CGPSC mains एग्जाम 2021 में कुल 2548 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 509 परीक्षार्थियों ने मेंस परीक्षा पास की है. कुल 509 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए चयन किया गया है. CGPSC mains एग्जाम 2021 में चयनित सभी परीक्षार्थियों का सितंबर महीने में इंटरव्यू होगा.
171 पदों के लिए हुई थी परीक्षा: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 के जरिए कुल 20 सेवाओं के 171 पदों के लिए परीक्षा ली थी. सीजीपीएससी की तरफ से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 2548 अभ्यर्थियों का राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 हेतु चयन किया गया था. सीजीपीएससी 2021 मेंस की लिखित परीक्षा 26,27, 28 और 29 मई 2022 को हुई थी. सोमवार को इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. इसमें कुल 509 कैंडिडेट का चयन किया गया.
ये भी पढ़ें: CGPSC 2020 Result: दो दोस्तों ने किया टॉप, एक को मिला 5th रैंक और दूसरे को 8th
इंटरव्यू के पहले मूल दस्तावेजों का होगा सत्यापन: साक्षात्कार के लिए सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सभी पदों की योग्यता को लेकर www.psc.cg.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी अग्रमान्यता को अंकित करना होगा. इसके लिए अलग से घोषणा की जाएगी. प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद ही चुने गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल किया जाएगा. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 में चुने गए परीक्षार्थियों का सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह में इंटरव्यू होगा. CGPSC mains परीक्षा के परिणाम www.psc.cg.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं