रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2019 के प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष 9 फरवरी को किया गया था. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 के लिखित परीक्षा परिणाम आयोग की अधिकृत वेबसाइट WWW.PSC.GG.GOV.IN पर अपलोड कर दिए गए हैं.
![Copy of order](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-cgpsc-result-7206772_12062020181308_1206f_1591965788_585.jpg)
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के मुताबिक परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थी जल्द ही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. प्रारंभिक परीक्षा के जरिए 3617 अभ्यर्थियों का चयन किया जा सका. मुख्य परीक्षा के लिए चिन्हांकित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है.
![Copy of order](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-03-cgpsc-7206772_12062020170850_1206f_1591961930_14.jpg)
लॉकडाउन से कबाड़ कारोबार में करोड़ों का नुकसान, सिर्फ 50 फीसदी हुआ व्यापार
3630 की जगह सिर्फ 3617 परीक्षार्थियों का ही चयन
जानकारी के मुताबिक 9 फरवरी 2019 को 18 अलग-अलग पदनाम के लिए कुल 242 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी, जिसमें CGPSC 2019 की प्रारंभिक परीक्षा में एक लाख 9 हजार 360 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से सिर्फ 3,617 का ही चयन मुख्य परीक्षा के लिए हो सका है. हालांकि तय पद से 15 गुना ज्यादा उम्मीदवारों के चयन का नियम है, लेकिन उस अहर्ता में परीक्षार्थी नहीं मिले. लिहाजा 3630 की जगह सिर्फ 3617 परीक्षार्थियों का ही चयन किया गया है.
SPECIAL: लॉकडाउन में भी नहीं लॉक हुआ जेल का कारोबार, कैदी भी हुए आत्मनिर्भर
सीजीपीएससी के नतीजें जारी होने से अभ्यर्थियों में खुशी
बता दें कि छात्र लंबे समय से परिणाम आने का इंतजार कर रहे थे. कोरोना के इस दौर में जहां लोगों की नौकरियां जा रही हैं. ऐसे समय में सीजीपीएससी के नतीजे जारी होने से अभ्यर्थियों की उम्मीद बढ़ी हैं.