रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 23 जून को 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करेगा. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम परीक्षा के परिणाम जारी करेंगे. परीक्षा के परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर देखे जा सकेंगे.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सेकेंडरी स्कूल के नतीजे 23 जून को जारी करने जा रहा है. 23 जून मंगलवार को सुबह 11 बजे नतीजे जारी किए जाएंगे. कोरोना वायरस को देखते हुए हर बार की तरह इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नहीं बल्कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस बार मेरिट में आए छात्रों का नाम घोषित किया जाएगा. छात्र परीक्षा के परिणाम www.cgbsc.nic.in पर देख सकेंगे.
जल्द आ सकती है निगम मंडल की सूची : मंत्री टीएस सिंहदेव
संक्रमण को देखते हुए की जाएगी वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग
बता दें, कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा था. इसको देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कंडक्ट की गई 10वीं और 12वीं की बची परीक्षाओं में जनरल प्रमोशन दिया गया है. जनरल प्रमोशन केवल उन्हीं विषयों में दिया जाएगा जिनकी परीक्षाएं नहीं हुई हैं.