रायपुर: छत्तीसगढ़ में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों की टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा सीजी टीका एप्लीकेशन (CG Teeka application) जल्द बंद होगा. केंद्र सरकार के 18 + वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी लेने के एलान के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि अब CoWIN पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन होगा.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अब केंद्र सरकार 18 से 44 साल के लोगों के टीकाकरण की जिम्मेदारी उठाएगी. उन्होंने कहा कि अब तक राज्य सरकार टीके खरीद रही थी इसलिए सीजी टीका एप्लीकेशन के जरिए काम हो रहा था. अब केंद्र सरकार ने ये जिम्मेदारी ले ली है तो सीजी टीका एप्लीकेशन बंद हो जाएगा.
CoWIN पोर्टल की तरह ही CG Teeka लॉन्च हुआ था
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष की आयु के सभी लोगों को सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मई में 'सीजी टीका' (CG teeka app) का शुभारंभ किया था. CoWIN पोर्टल की तरह ही CG Teeka एप लॉन्च किया गया था. इसे चिप्स (Chhattisgarh Infotech Promotion Society) ने तैयार किया था.
4 कैटेगरी में हो रहा था रजिस्ट्रेशन
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लॉन्च किए गए सीजी टीका एप को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि इस पोर्टल में वैक्सीनेशन के लिए चार अलग-अलग कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध थी. अंत्योदय, अन्नपूर्णा, निराश्रित और गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों को इसमें अपने राशन कार्ड का विवरण देना होता था. फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी अपनी डिटेल देनी होती थी. साथ ही शेष वर्ग आधार और किसी अन्य मान्य पहचान पत्र का विवरण साझा कर रहे थे.
Corona Vaccine 'बर्बाद' होने में CG Teeka एप का क्या रोल है ?
सोमवार को पीएम मोदी ने किया था एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को एलान किया था कि सभी का मुफ्त टीकाकरण (Free vaccination) किया जाएगा. देश को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि सभी के टीकाकरण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. पीएम की इस घोषणा के बाद प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) ने कहा था कि 'सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण 6 महीने पहले ही लागू हो जाना चाहिए था. लेकिन देर आए, दुरुस्त आए.'