रायपुर: कृषि विभाग में सहायक संचालक के खाली पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ लोग सेवा आयोग द्वारा आवेदन मंगाए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 23 मई से आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून 2023 तक है. इसके अतिरिक्त आवेदन में हुई गलती के सुधार के लिए 12 जून की दोपहर 12 बजे से 13 जून की रात 12 बजे तक का समय दिया गया है.
सहायक संचालक भर्ती के लिए आयु सीमा: सहायक संचालक कृषि के भर्ती के लिए आयु सीमा की बात की जाए, तो 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के उम्मीदवार इस पद के लिए आवोदन कर सकेंगे. वहीं अनारक्षित वर्ग के लिए 3 पद, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 2-2 पद निर्धारित किए गए हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक पद को आरक्षित किया गया है.
यह भी पढ़ें:
व्यवहार न्यायधीश के मुख्य परीक्षा की बदली तारीख: सीजीपीएससी ने व्यवहार न्यायाधीश की मुख्य परीक्षा की तिथि में संशोधन किया है. पहले परीक्षा की तिथि 13 जून को निर्धारित की गई थी, लेकिन अब यह परीक्षा 27 जून को आयोजित होगी. वहीं परीक्षा की समय की बात की जाए तो उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. पहले की तरह ही समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है.
आत्मानंद में 174 पदों पर निकली भर्ती: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में 174 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है. इसके आवेदन की तारीख 31 मई निर्धारित की गई है. व्याख्याता, शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक समेत अन्य पदों को मिलाकर कुल 174 पदों पर भर्ती निकाली गई है.