रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे आखिर में अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस की पहली लिस्ट को लेकर लगातार नेताओं के दावे किए जा रहे हैं. एक ओर कांग्रेस के बड़े नेता इस लिस्ट को नवरात्र में जारी करने को शुभ मान रहे हैं. तो दूसरी ओर बीजेपी के नेता इसे कांग्रेस का ढोंग बता रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहली लिस्ट पर सीएम बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची में पुराने नेताओं और नए चेहरों को बराबर तवज्जो दी है. इस लिस्ट में अनुभव और जोश का पूरा ख्याल रखा गया है.
कांग्रेस की लिस्ट से अफवाह फैलाने वालों को मिला जवाब (CM Baghel reaction on Congress first list): सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस की लिस्ट से अफवाह फैलाने वालों को जवाब मिला है.बघेल ने कहा कि जो लोग अफवाह फैला रहे थे कि कांग्रेस के कई नेताओं की सीट बदल जाएगी. कई नेताओं के विधानसभा क्षेत्र में बदलाव किया जाएगा. अब वे लोग अपना मुंह बंद रखेंगे. कुल 30 सीटों में हमने सभी मंत्रियों को टिकट दिया है. कुल मिलाकर देखा जाए तो मौजूदा 22 विधायकों को हमने टिकट दिया है. जबकि 8 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा है. सक्ती से विधानसभा अध्यक्षण चरण दास महंत को टिकट दिया गया है. चित्रकोट सीट से पीसीसी चीफ दीपक बैज को उम्मीदवार बनाया गया है.
इन मंत्रियों को मिला टिकट
- पाटन से सीएम भूपेश बघेल उम्मीदवार
- डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अंबिकापुर से प्रत्याशी
- दुर्ग ग्रामीण से मंत्री ताम्रध्वज साहू को टिकट
- सीतापुर से मंत्री अमरजीत भगत को टिकट
- खरसिया से मंत्री उमेश पटेल बने उम्मीदवार
- कोरबा से मंत्री जयसिंह अग्रवाल को फिर टिकट
- आरंग से मंत्री शिवकुमार डहरिया को टिकट
- डौंडीलोहारा से मंत्री अनिला भेड़िया को फिर मौका
- कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर को मौका
- सुकमा के कोंटा से मंत्री कवासी लखमा को टिकट
- कोंडागांव से मंत्री मोहन मरकाम को टिकट
- बेमेतरा के नवागढ़ मंत्री गुरु रुद्र कुमार को टिकट
- साजा से मंत्री रविंद्र चौबे को टिकट
गिरीश देवांगन को रमन सिंह के खिलाफ उतारा: कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव सीट से उतारा है. गिरीश देवांगन अभी छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष है.
कांग्रेस की लिस्ट में नए चेहरे
- पंडरिया सीट से नीलकंठ चंद्रवंशी को मौका
- अंतागढ़ से रुप सिंह पोटाई को मिला टिकट
- डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल को बनाया गया उम्मीदवार
- दंतेवाड़ा से छविंद्र महेंद्र कर्मा को मिला टिकट
कांग्रेस की लिस्ट में पूर्व विधायक भोला राम साहू और शंकर ध्रुवा को छोड़कर बाकी चार नए चेहरे हैं.छविंद्र कर्मा मौजूदा विधायक देवती कर्मा और कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा के बेटे हैं. जो 2013 में नक्सली हमले का शिकार हुए थे. नीलकंठ चंद्रवंशी कांग्रेस की कबीरधाम जिला इकाई के मौजूदा अध्यक्ष हैं. जबकि हर्षिता स्वामी बघेल राजनांदगांव जिला पंचायत की मौजूदा सदस्य हैं.
इन विधायकों को दोबारा दिया गया टिकट
- खैरागढ़ से यशोदा वर्मा
- डोंगरगांव से दलेश्वर साहू
- मोहला मानपुर से इंद्रशाह मंडावी
- भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी
- केशकाल से संतराम नेताम
- नारायणपुर से चंदन कश्यप
- बस्तर से लखेश्वर बघेल
- बीजापुर से विक्रम शाह मंडावी
कांग्रेस ने जिन 30 सीटों पर कैंडिडेट्स का एलान किया है. उसमें 14 एसटी सीट है. जबकि तीन एससी सीटें हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने नौ ओबीसी उम्मीदवारों में से तीन साहू समाज के नेताओं को टिकट दिया है. जो राज्य का एक प्रमुख ओबीसी वर्ग है. कांग्रेस ने जगदलपुर के लिए कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. जगदलपुर सीट पर पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है.
सोर्स: पीटीआई