रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर चुनाव हो रहा है. बिंद्रानवागढ़ विधानसभा की 9 सीटों पर 3 बजे मतदान खत्म हो गया. बिंद्रानवागढ़ में 59.16 प्रतिशत मतदान हुआ है. बाकी की 69 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. दोपहर 3 बजे तक लगभग 55. 31 प्रतिशत मतदान हुआ है. 1 बजे तक लगभग 38 फीसदी मतदान हुआ था.
70 विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक वोटिंग: छत्तीसगढ़ में दोपहर 3 बजे तक 55. 31 प्रतिशत मतदान हुआ है.
गरियाबंद जिले में कुल 57.65 प्रतिशत वोटिंग हुई. राजिम सीट पर दोपहर 3 बजे तक 56.16 प्रतिशत वोटिंग. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 बिंद्रानवागढ़ में 59.16 प्रतिशत मतदान हुआ.
गौरेला पेंड्रा मरवाही 3:00 बजे का मतदान का प्रतिशत: मरवाही विधानसभा 45.39 कोटा विधानसभा में 53.18
बेमेतरा जिले में 3 बजे तक 58.41 प्रतिशत मतदान हुआ. साजा विधानसभा में 60.85 बेमेतरा में 61.56 और नवागढ़ में 53.20 प्रतिशत मतदान यहां हुआ.
दुर्ग जिले की 6 विधानसभा में 3 बजे तक 52.07 प्रतिशत वोटिंग हुई. अहिवारा -47.03 प्रतिशत, भिलाई नगर में 48.69 प्रतिशत, दुर्ग शहर -46.81 प्रतिशत मतदान, दुर्ग ग्रामीण -56.38 प्रतिशत वोटिंग, पाटन -66.87 प्रतिशत वोटिंग, वैशाली नगर में 47.44 प्रतिशत मतदान हुआ.
बिलासपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों में लगभग 47 प्रतिशत मतदान हआ.
दोपहर 1 बजे तक वोटिंग: छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 37. 87 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बलरामपुर जिले में दोपहर 1 बजे तक 44.75 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिले की रामानुजगंज विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 44.8 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि सामरी विधानसभा सीट पर 44.7 प्रतिशत मतदान हुआ है.
दोपहर एक बजे तक बैकुंठपुर विधानसभा में 39.93 प्रतिशत मतदान हुआ.
मुंगेली में 33.92 प्रतिशत, लोरमी विधानसभा सीट में 39.25 प्रतिशत, बिल्हा में 35 प्रतिशत मतदान हुआ.
पेंड्रा में दोपहर 1 बजे तक जिले में 33.35 प्रतिशत मतदान तो कोटा विधानसभा में 27.90 प्रतिशत मतदान.
सरगुजा जिले में 41.14 प्रतिशत वोटिंग हुई. लुंड्रा में 44 प्रतिशत, अंबिकापुर में 40.23 प्रतिशत और सीतापुर विधानसभा सीट में 39.18 प्रतिशत मतदान हुआ.
सूरजपुर की तीनों विधानसभा प्रतापपुर विधानसभा में 68.06 प्रतिशत, भटगांव विधानसभा में 45.21 प्रतिशत, प्रेमनगर विधानसभा में 45.14 प्रतिशत मतदान हुआ.
दुर्ग जिले की 6 विधानसभा में 1 बजे तक 37.4 प्रतिशत वोटिंग हुई. अहिवारा में 39.89 प्रतिशत, भिलाई नगर में 34.06 प्रतिशत, दुर्ग शहर -32.09 प्रतिशत, दुर्ग ग्रामीण -39.55 प्रतिशत, पाटन में 42.96 प्रतिशत, वैशाली नगर में 33.43 प्रतिशत मतदान हुआ.
जशपुर विधानसभा में 42.96 प्रतिशत मतदान, कुनकुरी विधानसभा में 44.41 प्रतिशत वोटिंग हुई. पत्थलगांव विधानसभा 39.71 प्रतिशत वोटिंग
11 बजे तक वोटिंग: छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर 11:00 बजे तक 19.67 प्रतिशत मतदान हुआ.
सुबह 9 बजे तक इतनी वोटिंग: छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा सीटों पर 9 बजे तक 5.71 प्रतिशत वोटिंग हुई.
छत्तीसगढ़ में दूसरे और आखिरी चरण का चुनाव: छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के चुनाव में 16314479 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 8141624 और महिला 8172171 मतदाता हैं. 684 ट्रांसजेंडर्स वोटर्स हैं. फर्स्ट टाइम वोटर्स 564968 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 130909 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 130909 है. 80 वर्ष आयु वर्ग के 158,254 मतदाता और 100 वर्ष से अधिक आयु के 2161 मतदाता हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए 18833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.