रायपुर: छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं में महिला वोटर्स की संख्या सबसे ज्यादा है. इसलिए हर पार्टी चुनाव में महिला उम्मीदवारों को टिकट देने का काम कर रही है. बीजेपी की तरफ से महिला सांसदों को टिकट दिया गया है. तो कांग्रेस की तरफ से भी इस बार महिला उम्मीदवारों को तवज्जो दी जा रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 10 महिला उम्मीदवारों को टिकट दी गई है. ताकि आधी आबादी का प्रतिनिधित्व का दावा कांग्रेस कर सके.
कांग्रेस इन महिला उम्मीदवारों को दिया टिकट
- प्रतापपुर की एसटी सीट से राजकुमारी मरावी उम्मीदवार
- लैलूंगा की एसटी सीट से विद्यावती सिदार को मौका
- सारंगढ़ की एससी सीट से उत्तरी जांगड़े को टिकट
- पाली तनखार की एसटी सीट से दुलेश्वरी सिदार मैदान में
- तखतपुर से रश्मि आशीष सिंह को मिला मौका
- पामगढ़ एससी सीट से शेषराज हरबंश को टिकट मिला है
- बिलाईगढ़ एससी सीट से कविता प्राण लहरे उम्मीदवार बनाईं गईं
- धरसीवा से छाया वर्मा उम्मीदवार घोषित
- कुरूद से तरनि चन्द्राकर को दिया गया टिकट
- संजरी बालोद से संगीता सिंह को मिला टिकट
इन दिग्गजों को कांग्रेस ने दिया टिकट: कांग्रेस की महिला उम्मीदवारों में जो दिग्गज नाम हैं. उनमें धरसीवा से छाया वर्मा का नाम सामने आ रहा है. छाया वर्मा राज्यसभा की सांसद भी रह चुकी है. इसके अलावा शेषराज हरबंश भी दिग्गज नेताओं में शामिल हैं. बालोद से संगीता साहू को टिकट मिला है. इस तरह कांग्रेस ने दिग्गज नेताओं को भी टिकट देकर अपनी मंशा साफ कर दी है.
महिलाओं को टिकट देने में जाति का रखा गया ध्यान: महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस ने जाति का भी ध्यान रखा है. इसमें तीन महिला उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं. जबकि तीन महिला उम्मीदवार अनुसूचित जाति वर्ग से हैं. जबकि ओबीसी और सामान्य वर्ग से भी महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.