ETV Bharat / state

'अनुशासनहीन हैं सरगुजा कलेक्टर, PMO और कार्मिक विभाग से करूंगी शिकायत'

केंद्रीय राज्य मंत्री इस कदर कलेक्टर से नाराज हैं कि उन्होंने IAS की शिकायत PMO और कार्मिक विभाग से करने की चेतावनी दी है.

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 10:17 PM IST

रायपुर: बीते दिनों अंबिकापुर के सैनिक स्कूल के स्थापना दिवस पर कलेक्टर सारांश मित्तर के शामिल नहीं होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने नाराजगी जताई है. मामले में उन्होंने ETV भारत से बातचीत की और कलेक्टर को अनुशासनहीन बताया.

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ETV BHARAT से की बातचीत

केंद्रीय राज्य मंत्री इस कदर कलेक्टर से नाराज हैं कि उन्होंने IAS की शिकायत PMO और कार्मिक विभाग से करने की चेतावनी दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका ने कहा है कि, 'अफसरों को अपने प्रोटोकॉल का लिहाज भी नहीं रह गया है.'
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ के एकमात्र सैनिक स्कूल, जहां अनुशासन के साथ युवा सेना में जाने के लिए तैयार हो रहे हैं. उनके लिए भी कलेक्टर के पास समय नहीं है.'

पत्र भेजकर मैं उनसे पुछूंगी
उन्होंने कहा कि, 'कलेक्टर को पत्र भेजकर मैं उनसे पुछूंगी की प्रोटोकॉल क्या होता है! ऐसी क्या मजबूरी थी कि कलेक्टर डिफेंस अकादमी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. जब उन्हें कार्यक्रम में आना ही नहीं था तो फिर उन्होंने कार्यक्रम में आने की रजामंदी क्यों दी. शिलालेख में भी उनका नाम लिखा गया था, ये गंभीर अनुशासनहीनता है.'

क्या होता है सैनिक स्कूल
बता दें कि सैनिक स्कूल से निकलकर बच्चे देश सेवा के लिए जाते हैं, अगर कलेक्टर यहां आते तो बच्चे उनसे ज्यादा मोटिवेट होते. इस मामले की शिकायत न केवल पीएमओ बल्कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय से भी करने की बात सामने आ रही है.

ये है पूरा मामला

  • बीते दिनों अंबिकापुर में सैनिक स्कूल का स्थापना दिवस समारोह था.
  • इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह चीफ गेस्ट थीं. वहीं सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर को समारोह में शामिल होना था, लेकिन वो हामी भरने के बाद भी समारोह में नहीं पहुंचे.
  • कई दफा स्कूल प्रबंधन ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कलेक्टर ने कोई जवाब ही नहीं दिया और ना ही वो कार्यक्रम में शामिल हुए.
  • कार्यक्रम में जब रेणुका पहुंची, तब भी कलेक्टर गायब थे.
  • कार्यक्रम में कलेक्टर की गैरमौजूदगी पर रेणुका ने आपत्ति जताई है.

रायपुर: बीते दिनों अंबिकापुर के सैनिक स्कूल के स्थापना दिवस पर कलेक्टर सारांश मित्तर के शामिल नहीं होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने नाराजगी जताई है. मामले में उन्होंने ETV भारत से बातचीत की और कलेक्टर को अनुशासनहीन बताया.

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ETV BHARAT से की बातचीत

केंद्रीय राज्य मंत्री इस कदर कलेक्टर से नाराज हैं कि उन्होंने IAS की शिकायत PMO और कार्मिक विभाग से करने की चेतावनी दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका ने कहा है कि, 'अफसरों को अपने प्रोटोकॉल का लिहाज भी नहीं रह गया है.'
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ के एकमात्र सैनिक स्कूल, जहां अनुशासन के साथ युवा सेना में जाने के लिए तैयार हो रहे हैं. उनके लिए भी कलेक्टर के पास समय नहीं है.'

पत्र भेजकर मैं उनसे पुछूंगी
उन्होंने कहा कि, 'कलेक्टर को पत्र भेजकर मैं उनसे पुछूंगी की प्रोटोकॉल क्या होता है! ऐसी क्या मजबूरी थी कि कलेक्टर डिफेंस अकादमी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. जब उन्हें कार्यक्रम में आना ही नहीं था तो फिर उन्होंने कार्यक्रम में आने की रजामंदी क्यों दी. शिलालेख में भी उनका नाम लिखा गया था, ये गंभीर अनुशासनहीनता है.'

क्या होता है सैनिक स्कूल
बता दें कि सैनिक स्कूल से निकलकर बच्चे देश सेवा के लिए जाते हैं, अगर कलेक्टर यहां आते तो बच्चे उनसे ज्यादा मोटिवेट होते. इस मामले की शिकायत न केवल पीएमओ बल्कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय से भी करने की बात सामने आ रही है.

ये है पूरा मामला

  • बीते दिनों अंबिकापुर में सैनिक स्कूल का स्थापना दिवस समारोह था.
  • इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह चीफ गेस्ट थीं. वहीं सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर को समारोह में शामिल होना था, लेकिन वो हामी भरने के बाद भी समारोह में नहीं पहुंचे.
  • कई दफा स्कूल प्रबंधन ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कलेक्टर ने कोई जवाब ही नहीं दिया और ना ही वो कार्यक्रम में शामिल हुए.
  • कार्यक्रम में जब रेणुका पहुंची, तब भी कलेक्टर गायब थे.
  • कार्यक्रम में कलेक्टर की गैरमौजूदगी पर रेणुका ने आपत्ति जताई है.
Intro:cg_rpr_02_central_minister_renuka_on_afasarsahi_7203517


(खबर की बाईट renuka sing interview live u से गया है। इसमे बाईट है)

छत्तीसगढ़ में अफसरशाही और मनमानियों को लेकर मामला थमने का नाम नही ले रहा है। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि अफसरों को अपने प्रोटोकॉल का भी लिहाज भी नही रह गया है। केंद्रीय मंत्री इस कदर कलेक्टर सारांश मित्तर से नाराज हैं, उन्होंने IAS की शिकायत PMO  और कार्मिक विभाग से करने तक की चेतावनी दी है। रेणुका सिंह ने कहा कि कलेक्टर सारांश मित्तर को अनुशासनहीन बताते हुए प्रोटोकॉल को दरकिनार करने पर गहरी नाराजगी जतायी है। यही नही इसकी शिकायत पीएमओ में करने की बात कही है। Body:


छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से अफसर शाही का मामला तूल पकड़ रहा है। दरअसल अंबिकापुर के सैनिक स्कूल के स्थापना दिवस समारोह का था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह चीफ गेस्ट थी, वहीं सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर को समारोह में शामिल होना था। लेकिन वो हामी भरने के बाद भी समारोह में नही पहुँचे। कई दफा स्कूल प्रबंधन ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन सारांश मित्तर ने कोई जवाब ही नहीं दिया और ना ही वो कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम में जब केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह पहुंची, तब भी कलेक्टर गायब थे। सैनिक स्कूल के कार्यक्रम में कलेक्टर की गैर मौजूदगी पर रेणुका सिंह ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के एकमात्र सैनिक स्कूल जहां अनुशासन के साथ युवा सेना में जाने के लिए तैयार हो रहे है। उनके लिए भी कलेक्टर के पास समय नही है और ना ही केंद्रीय मंत्री के प्रोटोकॉल का लिहाज है। रेणुका सिंह ने कहा कि कलेक्टर को पत्र भेजकर मैं उनसे पुछूंगी की प्रोटोकॉल क्या होता है ! ऐसी क्या मजबूरी थी कि कलेक्टर डिफेंस अकादमी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। जब उन्हें कार्यक्रम में आना ही नहीं था तो फिर उन्होंने कार्यक्रम में आने की रजामंदी क्यों दी। शिलालेख में भी उनका लिखा गया था, ये गंभीर अनुशासनहीनता है। इस आचरण की शिकायत मैं पीएमओ से करूंगी।

बाईट- रेणुका सिंह, केंद्रीय मंत्री और सांसद सरगुजा


गौरतलब है कि सैनिक स्कूल से बच्चे निकलकर बच्चे देश सेवा के लिए जाते हैं, अगर कलेक्टर यहां आते तो बच्चे उनसे ज्यादा मोटिवेट होते। इस मामले की शिकायत ना केवल पीएमओ, मानव संसाधन विकास मंत्रालय व रक्षा मंत्रालय से भी करने की बात सामने आ रही ही। कलेक्टर की अनदेखी ना केवल देश के महत्वपूर्ण डिफेंस अकादमी में इस तरह से अवहेलना बेहद गंभीर है बल्कि ऐसी सम्मानीत संस्था का अनादर की श्रेणी में आता है।

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.