ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने की सीएम भूपेश बघेल से बात - vaccination in chhattisgarh

1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है. इस सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बातचीत की.

home minister amit shah, cm bhupesh baghel
गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 12:11 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है. इसी सिलसिले में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा की.

गृह मंत्री के साथ फोन पर हुई बातचीत के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार ने कोविशील्ड, कोवैक्सिन दोनों टीकाओं की संबंधित कंपनियों को 50 लाख डोज का ऑर्डर कर दिया है.

सोनिया गांधी ने भी की थी सीएम भूपेश बघेल से बात

इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सीएम भूपेश बघेल को फोन कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली थी. इस दौरान सीएम ने सोनिया गांधी को बताया कि प्रदेश में स्थिति कंट्रोल में है. प्रशासन पूरी तरह से संक्रमण को रोकने और कोरोना उपचार में लगा हुआ है.

सरकार ने सीरम और भारत बायोटेक से कोरोना टीकों की कीमतें कम करने को कहा

50 लाख वैक्सीन का किया ऑर्डर

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ एमएससी के माध्यम से 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर किया गया है. 1 मई से पहले अगर वैक्सीन की सप्लाई हो जाती है, तो उसी दिन से 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा.

53 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

प्रदेश के अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान टीकाकरण प्रभावित न हो, इसके लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है. प्रदेश में अब तक 53 लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. अब 1 मई से 18 से 45 साल के 1 करोड़ 22 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है. इस श्रेणी के जुड़ जाने के बाद छत्तीसगढ़ में आबादी का करीब 60% हिस्सा वैक्सीनेशन कवरेज के दायरे में आ जाएगा.

रायपुर: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है. इसी सिलसिले में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा की.

गृह मंत्री के साथ फोन पर हुई बातचीत के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार ने कोविशील्ड, कोवैक्सिन दोनों टीकाओं की संबंधित कंपनियों को 50 लाख डोज का ऑर्डर कर दिया है.

सोनिया गांधी ने भी की थी सीएम भूपेश बघेल से बात

इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सीएम भूपेश बघेल को फोन कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली थी. इस दौरान सीएम ने सोनिया गांधी को बताया कि प्रदेश में स्थिति कंट्रोल में है. प्रशासन पूरी तरह से संक्रमण को रोकने और कोरोना उपचार में लगा हुआ है.

सरकार ने सीरम और भारत बायोटेक से कोरोना टीकों की कीमतें कम करने को कहा

50 लाख वैक्सीन का किया ऑर्डर

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ एमएससी के माध्यम से 50 लाख वैक्सीन का ऑर्डर किया गया है. 1 मई से पहले अगर वैक्सीन की सप्लाई हो जाती है, तो उसी दिन से 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा.

53 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

प्रदेश के अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान टीकाकरण प्रभावित न हो, इसके लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है. प्रदेश में अब तक 53 लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. अब 1 मई से 18 से 45 साल के 1 करोड़ 22 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है. इस श्रेणी के जुड़ जाने के बाद छत्तीसगढ़ में आबादी का करीब 60% हिस्सा वैक्सीनेशन कवरेज के दायरे में आ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.