रायपुर: रायपुर में ईडी और आईटी की कार्रवाई के बाद अब सेंट्रल जीएसटी की टीम ने कार्रवाई की है. शहर के विभिन्न इलाकों में जीएसटी की टीम ने छापा मारा है. खासकर ट्रांसपोर्टरों और बड़े बड़े गोडाउन पर. जीएसटी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीजीएसटी के तीन टीमों ने कार्रवाई की है.
ऐसे की गई कार्रवाई: जीएसटी की टीम ने केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर रायपुर आयुक्त मोहम्मद अबू समा के आदेश पर टीमों का गठन किया था. इसमें कुल तीन छापेमार टीमें बनाई गई थी. इन तीनों टीम की अगुवाई जीएसटी अधीक्षक राजेश रंजन ने की. मंगलवार दोपहर से देर रात तक जांच होती रही. इस एक्शन में सेंट्रल जीएसटी ने एक करोड़ रुपये का माल जब्त किया गया.
रायपुर के भानपुरी और रावाभाटा में की गई कार्रवाई: सीजीएसटी टीम से मिली जानकारी के मुताबिक भानपुरी में दो गोडाउन पर छापेमार कार्रवाई की गई. इसके अलावा रावाभाटा में एक गोडाउन में कार्रवाई हुई. यहां रखे माल के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाया. जस गोडाउन में रखे सामान के संबंध में जानकारी मांगी गई तो गोडाउन मालिक कुछ भी नहीं बता पाए. संबंधित ट्रांसपोर्टर गोडाउन में रखे माल के सम्बन्ध में कागजात और बिल पेश नहीं कर पाए. फिर उसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की. सभी माल को जब्त कर लिया गया.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सख्ती: सीजीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि यह सारे माल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में खपाए जा सकते हैं. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. जब्त माल की कीमत लगभग 1 करोड़ रूपए है. ऐसे में जीएसटी के अधिकारियों ने पाया कि गोडाउन में पाए गए माल जैसे साड़ी, साइकिल, सोलर लाइट, फ्लैश लाइट इत्यादि का इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जा सकता है. इस तरह की संभावना को लेकर भी अधिकारियों ने जांच की है.