रायपुर: केंद्र सरकार सेंट्रल पूल से छत्तीसगढ़ का 24 लाख टन चावल खरीदेगी. इसे लेकर केंद्र सरकार ने पत्र जारी किया है. पत्र में किसी तरह के बोनस नहीं देने का जिक्र भी किया है. कृषि भवन दिल्ली से जारी आदेश के मुताबिक केंद्र सरकार ने बोनस की राशि नहीं देने की शर्त पर चावल खरीदेगी.
बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से ज्यादा से ज्यादा चावल खरीदने की मांग की थी. वहीं दूसरी ओर 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदे जाने पर केंद्र ने राज्य से चावल खरीदने से इंकार कर दिया था.
पढ़ें- मेडिकल के छात्रों ने अटेंडेंस को लेकर किया DME दफ्तर का घेराव
इस पूरे विवाद के बीच का रास्ता निकलते दिख रहा है. अब इस पत्र को जारी कर केंद्र ने सेंट्रल पुल के चावल को खरीदने की सहमति जता दी है, लेकिन किसी तरह के बोनस नहीं देने की शर्त भी लगा दी है.