रायपुर: केन्द्रीय वित्त आयोग की टीम आज शाम प्रदेश के दौरे पर आ रही है. शाम साढ़े पांच बजे टीम रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी. 23 से 25 जुलाई के बीच तीन दिनों में टीम राज्य में विकास मूलक कार्यों का जायजा लेगी.
विकास कार्यों की जायजा
तीन दिन के इस दौरे में केन्द्रीय वित्त आयोग के सदस्य राज्य की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक, राजनीतिक आदि परिदृश्यों की जानकारी लेंगे. साथ ही राज्य के विकास में रुकावट या बाधा बन रहे तथ्यों से भी अवगत होंगे.
नक्सल क्षेत्रों के लिए विशेष फंड की होगी मांग
टीम को गृह विभाग द्वारा राज्य की नक्सली समस्या और उससे जुड़े विभिन्न तथ्यों के विषय में भी बताया जाएगा. माना जा रहा है कि नक्सल क्षेत्रों के विकास के लिए फंड की मांग की जा सकती है. इसके अलावा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी’ के क्रियान्वयन का अवलोकन भी टीम करेगी.
ये लोग शामिल
15 वें वित्त आयोग के दल में अध्यक्ष एनके सिंह, सदस्य अजय नारायण झा, अनूप सिंह, अशोक लाहिड़ी, रमेश चंद्र और अरविंद मेहता शामिल हैं.