दिल्ली/रायपुर: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जीएसटी क्षतिपूर्ति के रूप में राज्यों को 30 हजार करोड़ रुपए जारी किए हैं. चालू वित्त वर्ष के करीब 63 हजार करोड़ रुपए लंबित हैं. वित्त मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि 27 मार्च को जीएसटी क्षतिपूर्ति के रूप में राज्यों को 30 हजार रुपए जारी कर दिए गए हैं. इस राशि में छत्तीसगढ़ (gst compensation) को भी करीब 635 करोड़ रुपए जीएसटी क्षतिपूर्ति राशि जारी की गई है.
राज्यों को क्षतिपूर्ति के लिए 30 हजार करोड़ रुपए जारी
माल एवं सेवा कर (जीएसटी) क्षतिपूर्ति मद में 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में अबतक 70 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. यह चालू वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह में कमी के लिए क्षतिपूर्ति को लेकर विशेष उधारी व्यवस्था के तहत राज्यों को जारी किए गए 1.10 लाख करोड़ रुपए के अलावा है. वित्त मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार ने 27 मार्च को 2020-21 के लिये राज्यों को जीएसटी क्षतिपूर्ति मद में 30 हजार करोड़ रुपए जारी किये. इस वित्त वर्ष में अबतक क्षतिपूर्ति के लिये कुल 70 हजार करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं.
1 अप्रैल से 45+ उम्र वालों को लगेगी कोराना वैक्सीन
60 हजार करोड़ रुपए राशि लंबित
इसके अलावा, केंद्र ने एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) मद में 28 हजार करोड़ रुपए का निपटान किया है. इसमें से 14 हजार करोड़ रुपये राज्यों और केंद्र के बीच समान रूप से साझा किए गए हैं. वित्त मंत्रालय के अनुसार अबतक जारी की गई जीएसटी क्षतिपूर्ति, उधारी और आईजीएसटी निपटान पर गौर करने के बाद जीएसटी क्षतिपूर्ति मद में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का 2020-21 के लिए 63 हजार करोड़ रुपए लंबित हैं.