ETV Bharat / state

MSP Increase : केंद्र ने खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ाई, धान और दलहन किसानों को फायदा - धान और दलहन किसानों को होगा फायदा

केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडलीय समिति सीसीईए ने खरीफ की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की बढ़ोतरी की है. जिसमें नियमित धान का समर्थन मूल्य 2040 रुपये से बढ़कर 2183 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. जबकि ए-ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 163 रुपये बढ़कर 2203 रुपये प्रति क्विंटल हो चुका है.

Center increased MSP for Kharif crops
केंद्र ने खरीफ की फसलों के लिए बढ़ाई एमएसपी
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 12:56 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के किसानों को इस साल धान का 2750 रुपये से ज्यादा का मूल्य मिलेगा. वहीं A ग्रैड के धान के लिए 2800 रुपये से ज्यादा की राशि मिलेगी. बता दें कि प्रति क्विंटल धान का रेट बढ़ा कर सामान्य धान का समर्थन मूल्य 143 रुपये बढ़ा 2040 रुपये से बढ़कर इस साल समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति क्विंटल हुआ. वहीं A ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 163 रुपये बढ़ा A ग्रेड धान का समर्थन मूल्य अब 2203 रुपये कर दिया गया है.

सीसीईए ने की मीटिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति सीसीईए ने बुधवार को 2023-24 सीजन के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. सामान्य किस्म की धान के लिए एमएसपी 2040 रुपये प्रति 100 किलोग्राम से बढ़ाकर 2183 रुपये कर दिया गया है. ग्रेड ए किस्म के लिए, इसे 2060 रुपये से बढ़ाकर 2203 रुपये किया गया है. वहीं बाजरा के लिए एमएसपी 2,350 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये और रागी के लिए 3578 रुपये से 3846 रुपये की गई है.वहीं दाल जैसे अरहर के लिए 6600 रुपये से बढ़ाकर 7000 रुपये, मूंग 7755 रुपये से 8558 रुपये और उड़द के लिए एमएसपी 6600 रुपये से 6950 रुपये की गई है.

छत्तीसगढ़ में कितनी हुई है धान खरीदी : छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर को शुरू किए गए धान खरीद अभियान में किसानों से 14158 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. धान खरीदी के लिए बैंक लिंकिंग सिस्टम के माध्यम से किसानों को कुल 281.06 करोड़ रुपए का वितरण किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी अभियान सफल रहा है. किसानों को टोकन जारी किए गए. एक परेशानी मुक्त बिक्री प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां की गई थी. राज्य सरकार की किसानों की प्रति सकारात्मक सोच के कारण प्रदेश में एक बार फिर किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौटी है. इसलिए किसान खेती को ओर फिर से रूख करने लगे हैं. धान की खेती का क्षेत्र बढ़कर 31.13 लाख हेक्टेयर हो गया है.

Bhilai News: भिलाई में भाजपा की चुनावी बैठक, 22 जून को दुर्ग आएंगे अमित शाह
बीजेपी बस्तर के रास्ते चाह रही सत्ता वापसी, प्रभारी ओम माथुर लगातार कर रहे बैठक
ओम माथुर का चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कहा- कांग्रेस अपनी कुंडली दिखाए

छत्तीसगढ़ सफल रही धान खरीदी : छत्तीसगढ़ में धान की अनुमानित खरीदी 110 लाख मीट्रिक टन है. समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री की सुविधा के लिए एकीकृत किसान पोर्टल पर लगभग 25.93 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें लगभग 2.03 लाख नए किसान शामिल हुए थे. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के उद्देश्य से प्रदेश के 2497 उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये थे.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के किसानों को इस साल धान का 2750 रुपये से ज्यादा का मूल्य मिलेगा. वहीं A ग्रैड के धान के लिए 2800 रुपये से ज्यादा की राशि मिलेगी. बता दें कि प्रति क्विंटल धान का रेट बढ़ा कर सामान्य धान का समर्थन मूल्य 143 रुपये बढ़ा 2040 रुपये से बढ़कर इस साल समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति क्विंटल हुआ. वहीं A ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 163 रुपये बढ़ा A ग्रेड धान का समर्थन मूल्य अब 2203 रुपये कर दिया गया है.

सीसीईए ने की मीटिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति सीसीईए ने बुधवार को 2023-24 सीजन के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. सामान्य किस्म की धान के लिए एमएसपी 2040 रुपये प्रति 100 किलोग्राम से बढ़ाकर 2183 रुपये कर दिया गया है. ग्रेड ए किस्म के लिए, इसे 2060 रुपये से बढ़ाकर 2203 रुपये किया गया है. वहीं बाजरा के लिए एमएसपी 2,350 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये और रागी के लिए 3578 रुपये से 3846 रुपये की गई है.वहीं दाल जैसे अरहर के लिए 6600 रुपये से बढ़ाकर 7000 रुपये, मूंग 7755 रुपये से 8558 रुपये और उड़द के लिए एमएसपी 6600 रुपये से 6950 रुपये की गई है.

छत्तीसगढ़ में कितनी हुई है धान खरीदी : छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर को शुरू किए गए धान खरीद अभियान में किसानों से 14158 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. धान खरीदी के लिए बैंक लिंकिंग सिस्टम के माध्यम से किसानों को कुल 281.06 करोड़ रुपए का वितरण किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी अभियान सफल रहा है. किसानों को टोकन जारी किए गए. एक परेशानी मुक्त बिक्री प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां की गई थी. राज्य सरकार की किसानों की प्रति सकारात्मक सोच के कारण प्रदेश में एक बार फिर किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौटी है. इसलिए किसान खेती को ओर फिर से रूख करने लगे हैं. धान की खेती का क्षेत्र बढ़कर 31.13 लाख हेक्टेयर हो गया है.

Bhilai News: भिलाई में भाजपा की चुनावी बैठक, 22 जून को दुर्ग आएंगे अमित शाह
बीजेपी बस्तर के रास्ते चाह रही सत्ता वापसी, प्रभारी ओम माथुर लगातार कर रहे बैठक
ओम माथुर का चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कहा- कांग्रेस अपनी कुंडली दिखाए

छत्तीसगढ़ सफल रही धान खरीदी : छत्तीसगढ़ में धान की अनुमानित खरीदी 110 लाख मीट्रिक टन है. समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री की सुविधा के लिए एकीकृत किसान पोर्टल पर लगभग 25.93 लाख किसानों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें लगभग 2.03 लाख नए किसान शामिल हुए थे. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के उद्देश्य से प्रदेश के 2497 उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.