ETV Bharat / state

SIDHARTH SHUKLA : सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स और फैंस सिद्धार्थ शुक्ला को दे रहे श्रद्धांजलि - मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला

मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन पर सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स और फैंस सिद्धार्थ शुक्ला को दे रहे श्रद्धांजलि.

siddharth shukla
सिद्धार्थ शुक्ला को दे रहे श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 6:35 PM IST

रायपुर/मुंबई : मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 40 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से गुरुवार को हो गया. हार्ट अटैक के बाद सिद्धार्थ शुक्ला को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था, इसके अलावा सिद्धार्थ ने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था. सिद्धार्थ शुक्ला ने सीरियल बालिका वधू से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. सिद्धार्थ के निधन पर सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स और फैंस उन्हे याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

सोशल मीडिया-ट्वीटर पर सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. वहीं बिंदु दारा सिंह ने लिखा, 'बहुत हैरान करने वाली खबर है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. इतना फिट और हैंडसम आदमी हमें छोड़ कर चला गया. सिद्धार्थ का जाना हम सबके लिए बड़ा नुकसान है.' जबकि एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट करके लिखा है, 'शब्दों से परे हैरान !! बहुत जल्दी चला गया. उनके परिवार, प्रियजनों के प्रति संवेदना. उन्हें लाखों लोगों ने प्यार किया था. आप बहुत याद आएंगे.' फिल्म मेकर अशोक पंडित ने लिखा है, 'इस पर विश्वास नहीं कर सकता. एक प्रसिद्ध अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ल (40) का दिल का दौरा पड़ने से निधन के बारे में सुनकर मैं अवाक हूं. यह परिवार और पूरी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी त्रासदी है.

हर कोई है सदमे में

सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई सदमे में है. उनकी इंडस्ट्री के दोस्त सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं सिद्धार्थ के फैंस का भी बुरा हाल है. सिद्धार्थ 'बिग बॉस 13' सीजन के विनर थे. इस सीजन में आसिम रियाज से उनकी दोस्ती फिर झगड़ा खूब चर्चित रहा. पहले दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, फिर सीजन के आखिर तक दोनों की दुश्मनी हो गई. हालांकि शो के बाद दोनों ने अलग-अलग इंटरव्यूज में कहा था कि बिग बॉस की लड़ाई वे वहीं छोड़कर आए हैं. सिद्धार्थ के निधन की खबर पर आसिम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट वायरल है.

रायपुर/मुंबई : मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 40 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से गुरुवार को हो गया. हार्ट अटैक के बाद सिद्धार्थ शुक्ला को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. सिद्धार्थ शुक्ला ने रियलटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जीता था, इसके अलावा सिद्धार्थ ने खतरों के खिलाड़ी का सातवां सीजन भी अपने नाम किया था. सिद्धार्थ शुक्ला ने सीरियल बालिका वधू से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. सिद्धार्थ के निधन पर सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स और फैंस उन्हे याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

सोशल मीडिया-ट्वीटर पर सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. वहीं बिंदु दारा सिंह ने लिखा, 'बहुत हैरान करने वाली खबर है, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है. इतना फिट और हैंडसम आदमी हमें छोड़ कर चला गया. सिद्धार्थ का जाना हम सबके लिए बड़ा नुकसान है.' जबकि एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट करके लिखा है, 'शब्दों से परे हैरान !! बहुत जल्दी चला गया. उनके परिवार, प्रियजनों के प्रति संवेदना. उन्हें लाखों लोगों ने प्यार किया था. आप बहुत याद आएंगे.' फिल्म मेकर अशोक पंडित ने लिखा है, 'इस पर विश्वास नहीं कर सकता. एक प्रसिद्ध अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ल (40) का दिल का दौरा पड़ने से निधन के बारे में सुनकर मैं अवाक हूं. यह परिवार और पूरी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी त्रासदी है.

हर कोई है सदमे में

सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई सदमे में है. उनकी इंडस्ट्री के दोस्त सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं सिद्धार्थ के फैंस का भी बुरा हाल है. सिद्धार्थ 'बिग बॉस 13' सीजन के विनर थे. इस सीजन में आसिम रियाज से उनकी दोस्ती फिर झगड़ा खूब चर्चित रहा. पहले दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, फिर सीजन के आखिर तक दोनों की दुश्मनी हो गई. हालांकि शो के बाद दोनों ने अलग-अलग इंटरव्यूज में कहा था कि बिग बॉस की लड़ाई वे वहीं छोड़कर आए हैं. सिद्धार्थ के निधन की खबर पर आसिम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट वायरल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.