रायपुर : देशभर में सोमवार को बकरीद का त्योहार मनाया गया. शहर के अलग-अलग ईदगाहों ओर मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई. ईद उल आधा की नमाज अता कर नमाजियों ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी.
इस मौके पर शहर के फतेशाह मार्केट मस्जिद में मुस्लिम भाईयों की काफी भीड़ देखने को मिली. सभी ने मिलकर गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.