ETV Bharat / state

रायपुर: धूम-धाम से मनाई गई बकरीद, नमाजियों ने मांगी अमन चैन की दुआ - छत्तीसगढ़ न्यूज

पूरे देश में बकरीद का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. इस मौके पर रायपुर के फतेशाह मार्केट मस्जिद में खासी रौनक देखी गई. सभी ने मिलकर नमाज अता की और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी.

धूम-धाम से मनाई गई बकरीद
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 8:12 AM IST

रायपुर : देशभर में सोमवार को बकरीद का त्योहार मनाया गया. शहर के अलग-अलग ईदगाहों ओर मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई. ईद उल आधा की नमाज अता कर नमाजियों ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी.

नमाजियों ने अता की नमाज

इस मौके पर शहर के फतेशाह मार्केट मस्जिद में मुस्लिम भाईयों की काफी भीड़ देखने को मिली. सभी ने मिलकर गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

रायपुर : देशभर में सोमवार को बकरीद का त्योहार मनाया गया. शहर के अलग-अलग ईदगाहों ओर मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई. ईद उल आधा की नमाज अता कर नमाजियों ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी.

नमाजियों ने अता की नमाज

इस मौके पर शहर के फतेशाह मार्केट मस्जिद में मुस्लिम भाईयों की काफी भीड़ देखने को मिली. सभी ने मिलकर गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

Intro:देश भर में आज बकरी मनाई गई , वही शहर के अलग अलग ईदगाहों ओर मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा की गई ।। वही फतेशाह मार्केट मस्जिद में भी नमाज़ अदा की गई।

ईद उल आधा की नमाज़ पड़ नमाजियों ने देश में अमन चैन की दुआ की।।





Body:लंबे समय से ईद उल आधा बकरीद मनाई जाती है। यह कुर्बान के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है।।

कुर्बानी की कहानी।।

अल्लाह के हुक्मपर हजरत इब्राहिम ने अपने बेटे हजरत इस्माइल की कुर्बानी दी थी , हजरत इब्राहिम के जज्बे को देखते हुए उल्लाह ने उनके बेटे को जीवन दान दिया ।।
जब बेटे कुर्बानी दी जा रही थी उस दौरान इब्राहम ने अपनी आंखों में पट्टी बांध दी थी।

जब उन्होंने पट्टी हटाकर देखा तो उनके सामने उनका बेटा जिंदा खड़ा हुआ था और वेदी पर कटा हुआ दुंबा पड़ा हुआ था तभी से इस मौके पर कुर्बानी देने की प्रथा शुरू हुई और तब से इस्लाम को मानने वाले लोग बकरीद के दिन जानवरों की कुर्बानी देते है।।


Conclusion:बाईट


नमाजी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.