ETV Bharat / state

CCL 2023 Live Updates: भोजपुरी दबंग की बल्लेबाजी खत्म, पंजाब दे शेर की बैटिंग जारी

लिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023
CCL 2023 match update
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 9:02 PM IST

21:00 February 19

भोजपुरी दबंग की बल्लेबाजी खत्म, पंजाब दे शेर की बैटिंग जारी

रायपुर: भोजपुरी दबंग की बल्लेबाजी खत्म हो गई है. अभी पंजाब दे शेर की बैटिंग जारी है. भोजपुरी दबंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 104 रन बनाए हैं. आदित्य ओझा ने अर्धशतक लगाया और 54 रन बनाया. यह नाबाद रहे. मनोज तिवारी ने 10 रन बनाया. जबकि दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सात रन बनाए. असगर खान 26 रन बनाए और नाबाद रहे.

18:35 February 19

केरला स्ट्राइकर्स की हार

तेलुगु वॉरियर्स ने केरला स्ट्राइकर्स को 64 रनों से हराया

17:58 February 19

केरला स्ट्राइकर्स का एक विकेट गिरा

केरला स्ट्राइकर्स को जीत के लिए 100 से ज्यादा रनों की जरूरत है. टीम का एक विकेट गिर चुका है

17:36 February 19

केरला स्ट्राइकर्स को तेलुगु वॉरियर्स ने 170 रनों का लक्ष्य दिया

केरला स्ट्राइकर्स को 170 रनों का टारगेट. तेलुगु वॉरियर्स ने की धमाकेदार बल्लेबाजी

16:50 February 19

दूसरी पारी में तेलुगु वॉरियर्स की सधी हुई शुरुआत

दूसरी पारी में तेलुगु वॉरियर्स ने सधी हुई शुरुआत की है. केरला स्ट्राइकर्स की टीम ने 10 ओवर में 98 रन बनाए हैं.

16:22 February 19

केरला स्ट्राइकर्स को तीसरा झटका लगा

केरला स्ट्राइकर्स के तीन बल्लेबाज आउट हो गए है. केरला टीम का स्कोर 76 रन के पार है.

16:12 February 19

केरला स्ट्राइकर्स का स्कोर अब 65 रन के पार पहुंच गया है

केरला स्ट्राइकर्स का स्कोर 65 रन के पार पहुंच गया है

16:04 February 19

केरला स्ट्राइकर्स के 50 रन पूरे

केरला स्ट्राइकर्स के 50 रन पूरे हो गए हैं.

15:52 February 19

केरला स्ट्राइकर्स की खराब शुरुआत , 27 रन पर दो विकेट गिरे

केरला स्ट्राइकर्स की पहली पारी में खराब शुरुआत हुई है. 27 रन पर दो बल्लेबाज आउट हो गए हैं

15:31 February 19

तेलुगु वॉरियर्स की पहली पारी समाप्त, 10 ओवर में 154 रन बनाए

तेलुगु वॉरियर्स ने केरला स्टाइकर्स के खिलाफ रनों का पहाड़ खड़ा किया है. तेलुगु वॉरियर्स की तरफ से कप्तान अखिल और प्रिंस ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है

15:29 February 19

तेलुगु वॉरियर्स का स्कोर 145 रन के पार

तेलुगु वॉरियर्स का स्कोर 150 के करीब है. तेलुगु वॉरियर्स की तरफ से कप्तान अखिल और प्रिंस ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है

15:24 February 19

तेलुगु वॉरियर्स के बल्लेबाज अखिल और प्रिंस आउट

रायपुर:तेलुगु वॉरियर्स के कप्तान अखिल की धमाकेदार बल्लेबाजी 20 बॉल में जड़ा अर्धशतक, अखिल का प्रिंस ने साथ दिया. लेकिन दोनों बल्लेबाज आउट हो गए हैं

15:18 February 19

तेलगु वॉरियर्स ने बिना नुकसान के 100 से ज्यादा रन पूरे किए

तेलगु वॉरियर्स के बल्लेबाज अखिल और प्रिंस ने धमाकेदार पारी के जरिए शानदार शुरुआत की है. तेलगु वॉरियर्स के 107 रन से ज्यादा रन पूरे हो गए हैं

15:12 February 19

तेलगु वॉरियर्स की मजबूत शुरुआत

रायपुर:तेलगु वॉरियर्स ने मजबूत शुरुआत की है. टीम ने बिना किसी नुकसान के 70 रन बना लिए हैं

14:50 February 19

केरला स्ट्राइकर्स और तेलुगु वॉरियर्स के बीच मैच शुरू

सीसीएल 2023 का दूसरा दिन है. आज पहला मुकाबला केरला स्ट्राइकर्स और तेलुगु वॉरियर्स के बीच मैच शुरू हो गया है.

08:57 February 19

CCL 2023 match update

रायपुर: रायपुर में सीसीएल के दूसरे दिन का मैच अब से कुछ देर में ढाई बजे शुरू होगा. पहला मैच केरला स्ट्राइकर्स और तेलुगु वॉरियर्स के बीच होगा. तेलुगु वॉरियर्स की टीम अपने मेंटर्स वेंकटेश के साथ स्टेडियम पहुंच गई है.

21:00 February 19

भोजपुरी दबंग की बल्लेबाजी खत्म, पंजाब दे शेर की बैटिंग जारी

रायपुर: भोजपुरी दबंग की बल्लेबाजी खत्म हो गई है. अभी पंजाब दे शेर की बैटिंग जारी है. भोजपुरी दबंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 104 रन बनाए हैं. आदित्य ओझा ने अर्धशतक लगाया और 54 रन बनाया. यह नाबाद रहे. मनोज तिवारी ने 10 रन बनाया. जबकि दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सात रन बनाए. असगर खान 26 रन बनाए और नाबाद रहे.

18:35 February 19

केरला स्ट्राइकर्स की हार

तेलुगु वॉरियर्स ने केरला स्ट्राइकर्स को 64 रनों से हराया

17:58 February 19

केरला स्ट्राइकर्स का एक विकेट गिरा

केरला स्ट्राइकर्स को जीत के लिए 100 से ज्यादा रनों की जरूरत है. टीम का एक विकेट गिर चुका है

17:36 February 19

केरला स्ट्राइकर्स को तेलुगु वॉरियर्स ने 170 रनों का लक्ष्य दिया

केरला स्ट्राइकर्स को 170 रनों का टारगेट. तेलुगु वॉरियर्स ने की धमाकेदार बल्लेबाजी

16:50 February 19

दूसरी पारी में तेलुगु वॉरियर्स की सधी हुई शुरुआत

दूसरी पारी में तेलुगु वॉरियर्स ने सधी हुई शुरुआत की है. केरला स्ट्राइकर्स की टीम ने 10 ओवर में 98 रन बनाए हैं.

16:22 February 19

केरला स्ट्राइकर्स को तीसरा झटका लगा

केरला स्ट्राइकर्स के तीन बल्लेबाज आउट हो गए है. केरला टीम का स्कोर 76 रन के पार है.

16:12 February 19

केरला स्ट्राइकर्स का स्कोर अब 65 रन के पार पहुंच गया है

केरला स्ट्राइकर्स का स्कोर 65 रन के पार पहुंच गया है

16:04 February 19

केरला स्ट्राइकर्स के 50 रन पूरे

केरला स्ट्राइकर्स के 50 रन पूरे हो गए हैं.

15:52 February 19

केरला स्ट्राइकर्स की खराब शुरुआत , 27 रन पर दो विकेट गिरे

केरला स्ट्राइकर्स की पहली पारी में खराब शुरुआत हुई है. 27 रन पर दो बल्लेबाज आउट हो गए हैं

15:31 February 19

तेलुगु वॉरियर्स की पहली पारी समाप्त, 10 ओवर में 154 रन बनाए

तेलुगु वॉरियर्स ने केरला स्टाइकर्स के खिलाफ रनों का पहाड़ खड़ा किया है. तेलुगु वॉरियर्स की तरफ से कप्तान अखिल और प्रिंस ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है

15:29 February 19

तेलुगु वॉरियर्स का स्कोर 145 रन के पार

तेलुगु वॉरियर्स का स्कोर 150 के करीब है. तेलुगु वॉरियर्स की तरफ से कप्तान अखिल और प्रिंस ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है

15:24 February 19

तेलुगु वॉरियर्स के बल्लेबाज अखिल और प्रिंस आउट

रायपुर:तेलुगु वॉरियर्स के कप्तान अखिल की धमाकेदार बल्लेबाजी 20 बॉल में जड़ा अर्धशतक, अखिल का प्रिंस ने साथ दिया. लेकिन दोनों बल्लेबाज आउट हो गए हैं

15:18 February 19

तेलगु वॉरियर्स ने बिना नुकसान के 100 से ज्यादा रन पूरे किए

तेलगु वॉरियर्स के बल्लेबाज अखिल और प्रिंस ने धमाकेदार पारी के जरिए शानदार शुरुआत की है. तेलगु वॉरियर्स के 107 रन से ज्यादा रन पूरे हो गए हैं

15:12 February 19

तेलगु वॉरियर्स की मजबूत शुरुआत

रायपुर:तेलगु वॉरियर्स ने मजबूत शुरुआत की है. टीम ने बिना किसी नुकसान के 70 रन बना लिए हैं

14:50 February 19

केरला स्ट्राइकर्स और तेलुगु वॉरियर्स के बीच मैच शुरू

सीसीएल 2023 का दूसरा दिन है. आज पहला मुकाबला केरला स्ट्राइकर्स और तेलुगु वॉरियर्स के बीच मैच शुरू हो गया है.

08:57 February 19

CCL 2023 match update

रायपुर: रायपुर में सीसीएल के दूसरे दिन का मैच अब से कुछ देर में ढाई बजे शुरू होगा. पहला मैच केरला स्ट्राइकर्स और तेलुगु वॉरियर्स के बीच होगा. तेलुगु वॉरियर्स की टीम अपने मेंटर्स वेंकटेश के साथ स्टेडियम पहुंच गई है.

Last Updated : Feb 19, 2023, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.