ETV Bharat / state

CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षा स्थगित - छत्तीसगढ़ न्यूज

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच CBSE की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं टाल दी गई हैं, जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद्द किया गया है.छत्तीसगढ़ में सीबीएसई के लगभग 400 स्कूल हैं. जिनमें 10वीं और 12 वीं के कक्षाओं में कुल 30,000 बच्चे पढ़ते हैं.

CBSE BOARD EXAMS
CBSE की 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षा स्थगित
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 8:21 PM IST

रायपुर: केंद्र सरकार ने देशभर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक के बाद एक बयान जारी कर परीक्षाओं के संबंध में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की गई.

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से लेकर 14 जून तक आयोजित होनी थी. छत्तीसगढ़ में सीबीएसई के लगभग 400 स्कूल हैं. जिनमें 10वीं और 12वीं के कक्षाओं में कुल 30,000 बच्चे पढ़ते हैं. इनमें दसवीं कक्षा में लगभग 15000 और 12वीं कक्षा में लगभग 15000 छात्र पढ़ते हैं.

छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते में कोरोना से 583 लोगों की मौत

बता दें, कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे. 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा. पीएम मोदी संग बैठक खत्म होने के बाद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षाओं के बारे में घोषणा की.

12वीं क्लास के लिए ये है फैसला

आदेश के मुताबिक, 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. 1 जून को एक और बैठक होगी, जिसमें तब के हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. अगर परीक्षाएं होंगी तो 15 दिन पहले ही छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा

10वीं के लिए यह फैसला

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि कक्षा 10वीं के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा. अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो वो हालात सामान्य होने पर परीक्षा दे सकता है.

रायपुर: केंद्र सरकार ने देशभर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक के बाद एक बयान जारी कर परीक्षाओं के संबंध में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की गई.

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से लेकर 14 जून तक आयोजित होनी थी. छत्तीसगढ़ में सीबीएसई के लगभग 400 स्कूल हैं. जिनमें 10वीं और 12वीं के कक्षाओं में कुल 30,000 बच्चे पढ़ते हैं. इनमें दसवीं कक्षा में लगभग 15000 और 12वीं कक्षा में लगभग 15000 छात्र पढ़ते हैं.

छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते में कोरोना से 583 लोगों की मौत

बता दें, कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे. 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा. पीएम मोदी संग बैठक खत्म होने के बाद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षाओं के बारे में घोषणा की.

12वीं क्लास के लिए ये है फैसला

आदेश के मुताबिक, 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. 1 जून को एक और बैठक होगी, जिसमें तब के हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. अगर परीक्षाएं होंगी तो 15 दिन पहले ही छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा

10वीं के लिए यह फैसला

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि कक्षा 10वीं के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा. अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो वो हालात सामान्य होने पर परीक्षा दे सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.