ETV Bharat / state

CAT exam results: रायपुर एनआईटी के स्टूडेंट्स को कैट एग्जाम में मिला 99 से अधिक परसेंटाइल - कॉमन एडमिशन टेस्ट

CAT exam results: रायपुर एनआईटी के स्टूडेंट्स को कैट एग्जाम में 99 से अधिक परसेंटाइल मिला है. अंबर अग्रवाल को मैकेनिकल से बीटेक में 99.60 परसेंटाइल मिला है. शाश्वत अवस्थी को कंप्यूटर साइंस में बीटेक में 99.83 परसेंटाइल हासिल हुआ है.

CAT exam results
कैट एग्जाम के परिणाम जारी
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 11:00 PM IST

रायपुरः IIM यानी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए होने वाले कैट एग्जाम के परिणाम जारी हो चुका है. कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT EXAM) 2021 में रायपुर एनआईटी के 2 स्टूडेंट को 99 परसेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल हुए हैं. एनआईटी रायपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहे शाश्वत अवस्थी को 99.83 परसेंटाइल हासिल हुआ है. मैकेनिकल से बीटेक कर रहे हैं अंबर अग्रवाल को 99.60 परसेंटाइल मिला है.

लखनऊ के रहने वाले हैं शाश्वत

शाश्वत अवस्थी लखनऊ के रहने वाले हैं. रायपुर एनआईटी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट है. शास्वत ने बताया कि उन्होंने कैट की तैयारी रायपुर के निजी कोचिंग सेंटर से की थी. आने वाले दिनों में एडमिशन के लिए इंटरव्यू भी होने की तैयारी की जाएगी. ईटीवी भारत से बातचीत में शास्वत ने बताया कि स्कूल के दिनों से ही उनका कंप्यूटर की ओर रुझान था. इसलिए कंप्यूटर से बीटेक की पढ़ाई शुरू की. कालेज में आने के बाद मुझे पता चला कि टेक्निकल नॉलेज के साथ-साथ हमे मैनेजमेंट की नॉलेज भी बहुत जरूरी है. वहां से मेरा मैनेजमेंट की ओर रुझान बढ़ा. आने वाले दिनों में अपने टीचर्स की गाइडलाइन के मुताबिक वे एमबीए की पढ़ाई के लिए सब्जेक्ट का चयन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Corona increased in chhattisgarh : बंद हो सकते हैं स्कूल

जयपुर के अम्बर अग्रवाल

अम्बर अग्रवाल मूलतः जयपुर के रहने वाले हैं. रायपुर एनआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक फाइनल ईयर स्टूडेंट है. ईटीवी भारत ने अंबर से बातचीत की उन्होंने बताया कि 2020 में लॉकडाउन के दौरान टेक्निकल इंटर्नशिप नहीं हो पा रही थी. तब मैंने मैनेजमेंट कोर्स को देखा. उसके बाद रायपुर के ही कोचिंग इंस्टीट्यूट से कैट एग्जाम की तैयारी शुरू की.हमारी बैच के लिए फायदा यह रहा कि कॉलेज ऑनलाइन थे. इसलिए स्टडी का ज्यादा प्रेशर नहीं था. उस दौरान कालेज की पढ़ाई के साथ कैट की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दिया, जिसका परिणाम आज मिला है. अम्बर ने बताया कि उन्होंने कैट एग्जाम देने से पहले 62 मॉक टेस्ट दिया है.
1.9 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल

कैट 2021 एग्जाम का आयोजन 28 नवम्बर को आईआईएम अहमदाबाद द्वारा किया गया था. इस परीक्षा के लिए 2.3 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि 1.30 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.

रायपुरः IIM यानी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए होने वाले कैट एग्जाम के परिणाम जारी हो चुका है. कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT EXAM) 2021 में रायपुर एनआईटी के 2 स्टूडेंट को 99 परसेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल हुए हैं. एनआईटी रायपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहे शाश्वत अवस्थी को 99.83 परसेंटाइल हासिल हुआ है. मैकेनिकल से बीटेक कर रहे हैं अंबर अग्रवाल को 99.60 परसेंटाइल मिला है.

लखनऊ के रहने वाले हैं शाश्वत

शाश्वत अवस्थी लखनऊ के रहने वाले हैं. रायपुर एनआईटी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट है. शास्वत ने बताया कि उन्होंने कैट की तैयारी रायपुर के निजी कोचिंग सेंटर से की थी. आने वाले दिनों में एडमिशन के लिए इंटरव्यू भी होने की तैयारी की जाएगी. ईटीवी भारत से बातचीत में शास्वत ने बताया कि स्कूल के दिनों से ही उनका कंप्यूटर की ओर रुझान था. इसलिए कंप्यूटर से बीटेक की पढ़ाई शुरू की. कालेज में आने के बाद मुझे पता चला कि टेक्निकल नॉलेज के साथ-साथ हमे मैनेजमेंट की नॉलेज भी बहुत जरूरी है. वहां से मेरा मैनेजमेंट की ओर रुझान बढ़ा. आने वाले दिनों में अपने टीचर्स की गाइडलाइन के मुताबिक वे एमबीए की पढ़ाई के लिए सब्जेक्ट का चयन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः Corona increased in chhattisgarh : बंद हो सकते हैं स्कूल

जयपुर के अम्बर अग्रवाल

अम्बर अग्रवाल मूलतः जयपुर के रहने वाले हैं. रायपुर एनआईटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक फाइनल ईयर स्टूडेंट है. ईटीवी भारत ने अंबर से बातचीत की उन्होंने बताया कि 2020 में लॉकडाउन के दौरान टेक्निकल इंटर्नशिप नहीं हो पा रही थी. तब मैंने मैनेजमेंट कोर्स को देखा. उसके बाद रायपुर के ही कोचिंग इंस्टीट्यूट से कैट एग्जाम की तैयारी शुरू की.हमारी बैच के लिए फायदा यह रहा कि कॉलेज ऑनलाइन थे. इसलिए स्टडी का ज्यादा प्रेशर नहीं था. उस दौरान कालेज की पढ़ाई के साथ कैट की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दिया, जिसका परिणाम आज मिला है. अम्बर ने बताया कि उन्होंने कैट एग्जाम देने से पहले 62 मॉक टेस्ट दिया है.
1.9 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल

कैट 2021 एग्जाम का आयोजन 28 नवम्बर को आईआईएम अहमदाबाद द्वारा किया गया था. इस परीक्षा के लिए 2.3 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि 1.30 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.