रायपुर: शहरी इलाकों में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब निगम के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को सरल किया गया है. प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज अब नगर निगम के जोन ऑफिस में भी जमा कर सकते हैं.
निगम ने लिया जरूरी फैसला: रायपुर नगर निगम की बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि, 1950 के बाद जिनका जाति प्रमाण पत्र का दस्तावेज नहीं है, उनका पंचनामा कर जाति प्रमाण पत्र बनाया जाएगा. इसके लिए रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोन में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू है.
सरल किया गया प्रोसेस: महापौर ने बताया कि "नगर निगम रायपुर को 32 आवेदन मिले थे. जिनमें से जांच के बाद 13 प्रमाण पत्र को आज हितग्राहियों को प्रदान किया गया." जाति प्रमाण पत्र में सरलीकरण होने के फैसले से महापौर ने खुशी जताते हुए सीएम भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है. वहीं दूसरी ओर जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया सरल होने से हितग्राहियों में भी खुशी दिखी. हालांकि इस प्रमाण पत्र को बनने में कितना समय लगेगा, इस विषय में कोई जानकारी महापौर ने नहीं दी है. समय अवधि के सवाल पर मेयर ने कहा कि "अगली बार एमआईसी की बैठक होगी, जो कि जल्द ही आयोजित की जाएगी. उसमें इस बात को भी साफ कर दिया जाएगा कि प्रमाण पत्र बनने में कितना समय लगेगा."
ऐसा बनेगा प्रमाण पत्र: फिलहाल सभी परीक्षण के बाद ही प्रमाण पत्र बनाया जाएगा. मतलब, पहले निगम में दस्तावेज की जांच की जाएगी. उसके बाद महापौर का साइन होगा. एमएससी की ओर से उसे अप्रूवल मिलेगा उसके बाद ही प्रमाण पत्र बनकर तैयार होगा.