रायपुर: कोरोना वायरस से संक्रमण के बीच राजधानी में पीलिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पिछले 11 दिनों से राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 190 पीलिया के मरीज पाए गए हैं.
स्वास्थय विभाग की ओर से रायपुर में अब तक 2 हजार 934 घरों में जाकर जांच की गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए शिविर में 528 लोगों का जांच की गई है. जांच के बाद संभावित 312 लोगों के खून की जांच की गई है. जिसमें 190 लोगों में पीलिया की पुष्टी की गई है.
परीक्षण कर दी जा रही दवाई
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि रायपुर शहर में पीलिया ग्रसित मरीजों के इलाज की व्यवस्था जिला चिकित्सालय और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में की जा रही है. स्वास्थ्य शिविर लगाने के साथ ही लोगों के घर जाकर मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण और निशुल्क दवाई वितरण भी किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से रविवार को आमापारा, दलदल सिवनी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर और घर-घर जाकर में कुल 38 मरीजों की जांच की गई.
मरीजों को किया गया भर्ती
जांच किए गए मरीजों में से 25 मरीजों के खून के सैंपल भी लिए गए हैं. अब तक 63 मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही लोगों को स्वच्छ पेयजल के उपयोग की सलाह दी गई, पानी के शुद्धिकरण के लिए उबालने के साथ ही पानी में एक क्लोरिन की दवा डालकर उपयोग करने की सलाह दी गई. इसी तरह ताजे फलों का उपयोग करने की सलाह भी दी गई है.