ETV Bharat / state

सावधान! छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना मरीज

Cases of corona infection in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में इन दिनों बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हजार से अधिक हो गई है. रायपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं.

danger of fourth wave of corona in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 1:05 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा (danger of fourth wave of corona in chhattisgarh) है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा नहीं बढ़ी है. पॉजिटिविटी दर भी एक परसेंट के आसपास है. पॉजिटिविटी दर 1.54 फीसदी है. प्रदेश में मंगलवार को 10 हजार 696 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 165 लोग संक्रमित मिले हैं. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1027 हो गई है. प्रदेश में मंगलवार को किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. बालोद, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं (cases of corona infection in chhattisgarh) मिले.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 132 नए कोरोना मरीज

एक्टिव मरीजों की संख्या: रायपुर में सबसे ज्यादा 238 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा दुर्ग में 146 और बिलासपुर में 103 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश के 20 जिलों में 165 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या 35 रायपुर में है. इसके अलावा बिलासपुर में 17, बलौदाबाजार में 11, राजनांदगांव में 20, बेमेतरा में 8, कबीरधाम में 5 और दुर्ग में 30 एक्टिव मरीज मिले हैं. गरियाबंद, सुकमा और नारायणपुर में एक भी एक्टिव मरीज नहीं है.

एक नजर पिछले आंकड़ों पर:

संक्रमण तिथि संक्रमित मरीजपॉजिटिविटी दरकोरोना टेस्ट
25 जून 92 0.86% 10,740
26 जून 982.17%4,508
27 जून1251.22%10,268
28 जून 186 1.30% 14,360
29 जून126 1.04% 12,117
30 जून 167 1.25%13,384
1 जुलाई 1291.03% 12,581
2 जुलाई 161 1.39% 11,585
3 जुलाई 912.06% 4,412
4 जुलाई 132 1.17%11,329
5 जुलाई 1651.54% 10,696

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा (danger of fourth wave of corona in chhattisgarh) है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा नहीं बढ़ी है. पॉजिटिविटी दर भी एक परसेंट के आसपास है. पॉजिटिविटी दर 1.54 फीसदी है. प्रदेश में मंगलवार को 10 हजार 696 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 165 लोग संक्रमित मिले हैं. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1027 हो गई है. प्रदेश में मंगलवार को किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. बालोद, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं (cases of corona infection in chhattisgarh) मिले.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 132 नए कोरोना मरीज

एक्टिव मरीजों की संख्या: रायपुर में सबसे ज्यादा 238 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा दुर्ग में 146 और बिलासपुर में 103 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश के 20 जिलों में 165 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की संख्या 35 रायपुर में है. इसके अलावा बिलासपुर में 17, बलौदाबाजार में 11, राजनांदगांव में 20, बेमेतरा में 8, कबीरधाम में 5 और दुर्ग में 30 एक्टिव मरीज मिले हैं. गरियाबंद, सुकमा और नारायणपुर में एक भी एक्टिव मरीज नहीं है.

एक नजर पिछले आंकड़ों पर:

संक्रमण तिथि संक्रमित मरीजपॉजिटिविटी दरकोरोना टेस्ट
25 जून 92 0.86% 10,740
26 जून 982.17%4,508
27 जून1251.22%10,268
28 जून 186 1.30% 14,360
29 जून126 1.04% 12,117
30 जून 167 1.25%13,384
1 जुलाई 1291.03% 12,581
2 जुलाई 161 1.39% 11,585
3 जुलाई 912.06% 4,412
4 जुलाई 132 1.17%11,329
5 जुलाई 1651.54% 10,696
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.