रायपुर: राजधानी रायपुर में शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर जितेंद्र गोयल सहित उसके साथियों पर केस दर्ज किया गया है. बोरियाकला की सरपंच की शिकायत पर मुजगहन थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है. मुजगहन पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर बिल्डर और उसके साथियों के तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा के डभरा थाना में व्यापारियों ने किया घेराव, नान दाई महंत का परिवार पहुंचा सुरक्षा मांगने
कांटेक्टर से गाली गलौज, बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज: मुजगहन थाना प्रभारी विजय ठाकुर ने बताया कि "मुजगहन ग्राम पंचायत की सरपंच माधवी वर्मा ने शिकायत में बताया कि अवैध निर्माण करने वाली मास्टरमाइंड बिल्डर की पत्नी अनिता गोयल के इशारे पर उसके पति जितेंद्र गोयल ने अपने साथियों के साथ मिलकर कॉन्ट्रेक्टर से गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत आवेदन जांच के पश्चात आरोपी बिल्डर जितेंद्र गोयल निवासी सिल्वर स्प्रिंग, गायत्री नगर,रायपुर सहित उसके 2 साथियों के खिलाफ धारा 294, 427, 506, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।"
सरपंच ने अधिकारियों से भी की शिकायत: बिल्डर पर आरोप है कि "उसने अपने गुंडों के साथ अचानक आरमसिटी स्थल पहुंचकर लेबर और कान्टेक्टर को गाली गलौज किया. निर्माण कार्य की शटरिंग को तोड़ दिया और लेबर को जान से मारने की धमकी दी. जोकि स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है." सरपंच ने बताया कि "इस अवैध कब्जे की शिकायत नायब तहसीलदार रायपुर, अनुविभागीय अधिकारी रायपुर और जिला दंडाधिकारी रायपुर से भी की गई है. इस पूरे मामले में सरपंच ने जितेंद्र गोयल, जयप्रकाश त्रिपाठी और श्रीप्रकाश तिवारी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.