रायपुर : इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. कोरोना वायरस पूरी दुनिया में भयानक रूप ले चुका है, जिसको रोकने के लिए पूरा विश्व कोशिश कर रहा है. वहीं भारत भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है. कोरोना ने देश के ज्यादातर राज्यों में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. वहीं आंकड़ों की बात की जाए तो भारत में लगभग 1 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 3100 से ज्यादा लोगों की कोरोना महामारी से मौत भी हो चुकी है. जबकि 39 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की ठीक होने की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है.
भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 58 हजार से ज्यादा है. इनका इलाज अभी जारी है. प्रशासनिक अमला और पुलिस विभाग लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. ऐसे समय में भी लोग सरकार के नियमों की अनदेखी करते हुए कोरोना को आमंत्रण दे रहे हैं. वहीं कुछ लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ गया है. पुलिस और प्रशासन ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है.
24 घंटे में 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 11 लोगों पर जानकारी छिपाने और क्वॉरेंटाइन के नियमों के उल्लंघन करने पर मामले दर्ज किए गए है्ं, जिसमें से महासमुंद में 1 , दुर्ग में 1 , बालोद में 4 , राजनांदगांव में 2 , कोरिया में 2 और बस्तर में 1 केस दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने सभी पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस नियमों के उल्लंघन करने वालों पर लगातार सख्ती से कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें: रायपुर: सिलतरा की एक निजी फैक्ट्री में बंधक बनाए गए असम के 7 मजदूर
वहीं छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ में अब तक 95 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 59 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 36 लोग हैं, जिनका इलाज जारी है.