रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के करीबी ओम प्रकाश गुप्ता के खिलाफ महिला थाने में दैहिक शोषण का मामला दर्ज किया गया है. नाबालिग ने ओम प्रकाश गुप्ता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने अपने बयान में बताया है कि 'साल 2015 में उसके पिता ने उसे राजेंद्र नगर रायपुर में ओम प्रकाश गुप्ता के निवास पर घरेलू कामकाज और पढ़ाई के लिए छोड़ा था'.
ओमप्रकाश गुप्ता ने उसे घरेलू काम के लिए रखा था. वह ओम प्रकाश के घर में रहकर घरेलू कामकाज किया करती थी. साल 2016 में ओम प्रकाश गुप्ता ने नया रायपुर के मकान में ले जाकर उसका शारिरिक शोषण किया.
पढ़ें :रायपुर: युवती से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोपी गिरफ्तार
'देता था जान से मारने की धमकी'
पीड़िता ने बताया कि 'ओम प्रकाश गुप्ता ने दिसंबर 2019 तक उसका दैहिक शोषण किया. किसी को बताने पर वह जान से मारने की धमकी दिया करता था'. पीड़िता ने 'मानव समाज' संस्था की मदद से थाने FIR दर्ज कराई है.
पढ़ें :सुकमा : 6 नाबालिग ठेकेदार के चंगुल से रिहा, 3 आरोपी गिरफ्तार
कौन है ओमप्रकाश गुप्ता?
ओम प्रकाश गुप्ता पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेहद करीबी माने जाते है. वह लंबे समय से रमन सिंह के साथ है. रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहने के दौरान बतौर OSD काम किया. वर्तमान में भी वह रमन सिंह के OSD है.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस ने ओम प्रकाश गुप्ता के खिलाफ दैहिक शोषण का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.