ETV Bharat / state

रायपुर: 50 लाख के कर्ज के बदले सूदखोरों ने वसूले 1 करोड़ 6 लाख रुपए, मामला दर्ज - moneylenders

रायपुर में सूदखोरों से परेशान होकर एवन फुटवियर के संचालक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

पीड़ित संचालक
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 7:48 AM IST

रायपुर: राजधानी में सूदखोर से परेशान होकर एवन फुटवियर के संचालक ने सूदखोर पिता-पुत्र के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. मई 2015 में एवन फुटवियर के संचालक ने कारोबार के सिलसिले में सूदखोरों से कर्ज के रूप में 50 लाख रुपए लिए थे. सूदखोर व्यापारी से अब तक 1 करोड़ 6 लाख 20 हजार रुपए वसूल चुके हैं.

सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज

सूदखोर इतने पैसे वसूलने के बाद फुटवेयर के संचालक से और पैसों की मांग कर रहे हैं. साथ ही पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी एवन फुटवेयर के संचालक को दी जा रही है. सूदखोर पिता नजफ अली धाला और उनके पुत्र जोहेब अली धाला के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पहले से जेल में बंद है सूदखोर पिता और पुत्र
गौरतलब है कि पीड़ित ने बताया कि उसने कारोबार चलाने के लिए सूदखोर से 50 लाख रुपए कर्ज लिए थे, जिसे लौटा भी दिया. लेकिन सुरक्षा बतौर लिए गए चेक को सूदखोरों ने अब तक नहीं लौटाए हैं. 50 लाख रुपए कर्ज के रूप में लेने के बाद ब्याज सहित सूदखोरों को फुटवियर के संचालक से अब तक 1 करोड़ 6 लाख 20 हज़ार रुपये वसूल चुके हैं, जिससे परेशान होकर उसने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया.

रायपुर: राजधानी में सूदखोर से परेशान होकर एवन फुटवियर के संचालक ने सूदखोर पिता-पुत्र के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. मई 2015 में एवन फुटवियर के संचालक ने कारोबार के सिलसिले में सूदखोरों से कर्ज के रूप में 50 लाख रुपए लिए थे. सूदखोर व्यापारी से अब तक 1 करोड़ 6 लाख 20 हजार रुपए वसूल चुके हैं.

सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज

सूदखोर इतने पैसे वसूलने के बाद फुटवेयर के संचालक से और पैसों की मांग कर रहे हैं. साथ ही पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी एवन फुटवेयर के संचालक को दी जा रही है. सूदखोर पिता नजफ अली धाला और उनके पुत्र जोहेब अली धाला के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पहले से जेल में बंद है सूदखोर पिता और पुत्र
गौरतलब है कि पीड़ित ने बताया कि उसने कारोबार चलाने के लिए सूदखोर से 50 लाख रुपए कर्ज लिए थे, जिसे लौटा भी दिया. लेकिन सुरक्षा बतौर लिए गए चेक को सूदखोरों ने अब तक नहीं लौटाए हैं. 50 लाख रुपए कर्ज के रूप में लेने के बाद ब्याज सहित सूदखोरों को फुटवियर के संचालक से अब तक 1 करोड़ 6 लाख 20 हज़ार रुपये वसूल चुके हैं, जिससे परेशान होकर उसने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया.

Intro: रायपुर राजधानी रायपुर में सूदखोर से परेशान होकर एवन फुटवियर के संचालक ने सूदखोर पिता-पुत्र के खिलाफ कोतवाली थाने में कराया मामला दर्ज । मई 2015 में एवन फुटवियर के संचालक ने कारोबार के सिलसिले में सूदखोरो से कर्ज के रूप में 50 लाख रुपया लिया था । सूदखोरों ने फुटवियर के संचालक से अब तक 1 करोड़ 6 लाख 20 हजार रुपए वसूल चुके हैं ।


Body:सूदखोर इतने पैसे वसूलने के बाद फुटवेयर के संचालक से और पैसों की मांग कर रहे हैं और पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी एवन फुटवेयर के संचालक को दी जा रही है । सूदखोर पिता नजफ अली धाला और उनके पुत्र जोहेब अली धाला के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 384 भा द वि और 4 कर्जा एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


Conclusion:गौरतलब हो कि सूदखोर पिता और पुत्र आजाद चौक में दर्ज f.i.r. में पहले से जेल में है एवन फुटवेयर के संचालक मोहम्मद सईद का कहना है कि नजफ अली धाला और उसके पुत्र जोहेब अली धाला से पिछले कई वर्षों से सामाजिक रूप से परिचय था और वह व्यापार और कारोबार चलाने के लिए पैसों का लेन देन भी हुआ और उसकी रकम लौटा दी गई परंतु सूदखोर द्वारा एवन फुटवियर के संचालक से सुरक्षा बतौर लिए गए चेक को सूदखोरों ने अब तक नहीं लौटाए हैं 50 लाख रुपए कर्ज के रूप में लेने के बाद ब्याज सहित सूदखोरों को फुटवियर के संचालक में अब तक 1करोड़ 6 लाख 20 हज़ार रुपये वसूल चुके है जिससे परेशान और प्रताड़ित होकर आज एवन फुटवेयर के संचालक मोहम्मद सईद ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया जिस पर पुलिस जांच के बाद आगे की कार्यवाही करेगी



बाइट मोहम्मद सईद पीड़ित


बाइट आरके मिश्रा थाना प्रभारी कोतवाली रायपुर


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.